संयुक्त राष्ट्र ने इंडोनेशिया के गिरजाघर में ‘आतंकवादी हमले’ की निंदा की

By भाषा | Updated: March 31, 2021 08:27 IST2021-03-31T08:27:27+5:302021-03-31T08:27:27+5:30

United Nations condemns 'terrorist attack' in Indonesia's church | संयुक्त राष्ट्र ने इंडोनेशिया के गिरजाघर में ‘आतंकवादी हमले’ की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र ने इंडोनेशिया के गिरजाघर में ‘आतंकवादी हमले’ की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र, 31 मार्च (एपी) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रविवार के दिन इंडोनेशिया के गिरजाघर में हुए बम हमले की निंदा की और इसे ‘‘कायराना आतंकवादी हमला’’ करार दिया। साथ ही उन्होंने हमले की साजिश रचने वालों, प्रायोजकों और इसके लिए धन मुहैया कराने वालों को सजा देने की मांग की है।

इंडोनेशिया के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि हाल ही में एक नव विवाहित दंपति ने रोमन कैथलिक गिरजाघर के बाहर खुद को प्रेशर कुकर बम से उड़ा लिया था। संदेह है कि इनका आतकंवादियों के साथ संबंध था। इस हमले में 20 लोग घायल हो गए थे, जिनमें गिरजाघर के चार सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। इस धमाके में गिरजाघर तथा दक्षिण सुलावेसी प्रांत की राजधानी मकास्सर में कई इमारतों की खिड़कियां टूट गईं।

सुरक्षा परिषद की ओर से मंगलवार को जारी बयान में हमले को आतंकवाद का ‘निंदनीय’ कृत्य बताया और कहा कि ‘‘आतंकवाद की कोई भी घटना अपराधिक है और इसे किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता, भले ही इसके पीछे कारण कुछ भी हो।’’

परिषद ने आतंकवादी घटनाओं से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को हो रहे खतरे से सभी देशों से मिलकर निपटने का आह्वान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: United Nations condemns 'terrorist attack' in Indonesia's church

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे