पाकिस्तान: कब्र खोदकर किशोरी की लाश से किया बलात्कार, 17 संदिग्धों से की जा रही है पूछताछ
By रुस्तम राणा | Updated: May 7, 2022 20:23 IST2022-05-07T20:16:14+5:302022-05-07T20:23:06+5:30
हैवानियत से भरा यह मामला पाकिस्तान के गुजरात के चक कमला गांव का है। जहां बीते 5 मई को कुछ अज्ञात लोगों ने किशोरी की लाश को खोदकर निकाला और उसके साथ बलात्कार किया।

पाकिस्तान: कब्र खोदकर किशोरी की लाश से किया बलात्कार, 17 संदिग्धों से की जा रही है पूछताछ
इस्लामाबाद:पाकिस्तान में दरिंदों ने मृत किशोरी की कब्र खोदकर उसकी लाश से दुष्कर्म किया है। मामले में 17 आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। हैवानियत से भरा यह मामला पाकिस्तान के गुजरात के चक कमला गांव का है। जहां बीते 5 मई को कुछ अज्ञात लोगों ने किशोरी की लाश को खोदकर निकाला और उसके साथ बलात्कार किया।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएलएन) के उप महासचिव अताउल्लाह तरार ने 6 मई को ट्विटर पर इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 17 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच वैज्ञानिक तरीकों से की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि सीएम ने इस मामले में नियमित रिपोर्ट मांगी है और जब तक दोषियों को सलाखों के पीछे नहीं डाल दिया जाता तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।
17 suspects under interrogation and investgn is being done as per scientific methods. CM has asked for regular reports and we will not rest till the culprits are put behind bars.
— Attaullah Tarar (@TararAttaullah) May 6, 2022
Okara: two suspects arrested who were doing magic on the body of a 2 year old. Investgn going on https://t.co/nxN1jOCoqv
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब मृतक लड़की के परिजन अपनी धार्मिक परंपराओं के अनुसार अगली सुबह कब्रिस्तान गए। जहां कब्र पहले ही खुदा हुआ था। इसके बाद मृतक किशोरी के चाचा ने पुलिस से संपर्क किया और उसी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कथित तौर पर, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि इस चौंकाने वाली घटना में कितने पुरुष शामिल थे।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांग किशोरी की मौत 4 मई बुधवार को हुई थी। शाम करीब छह बजे परिजनों ने उसे धार्मिक परंपरा के अनुसार कब्रिस्तान में दफनाकर घर लौट आए थे।
अगले दिन, जब वे लड़की के शव पर कुछ अनुष्ठान करने के लिए कब्रिस्तान लौटे, तो परिजनों ने कब्र खुदी हुई और लड़की का शव गायब पाया। बाद में तलाशी लेने पर उन्हें लाश कब्रिस्तान से करीब 200 वर्ग फुट की दूरी पर पड़ी मिली। लाश में रेप के निशान दिखाई दिए।
हैरान परिवार के सदस्य शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे और मांग की कि जघन्य अपराध करने वालों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घटना की जांच में जुट गई है।
पाकिस्तान में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। साल 2021 में तटीय कस्बे गुलाममुल्लाह के पास मौलवी अशरफ चांडियो गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने ऐसी ही बर्बर हरकत को अंजाम दिया था।