संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने अमेरिका एवं संरा की अहम साझेदारी की सराहना की

By भाषा | Updated: February 12, 2021 14:19 IST2021-02-12T14:19:27+5:302021-02-12T14:19:27+5:30

UN chief applauds US and UN's important partnership | संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने अमेरिका एवं संरा की अहम साझेदारी की सराहना की

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने अमेरिका एवं संरा की अहम साझेदारी की सराहना की

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 12 फरवरी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कोविड-19 वैश्विक महामारी, शांति एवं सुरक्षा संकटों एवं मानवाधिकारों को बढ़ते खतरे समेत वैश्विक चुनौतियों से निपटने में अमेरिका एवं संयुक्त राष्ट्र के बीच ‘‘अत्यंत महत्वपूर्ण एवं मजबूत साझेदारी’’ की सराहना की।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को गुतारेस के साथ फोन पर परिचयात्मक बातचीत के दौरान ब्लिंकन ने बहुपक्षीय सहयोग के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता दोहराई और बहुपक्षीय प्रणाली में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका की प्रशंसा की।

संयुक्त राष्ट्र ने वार्ता की जानकारी देते हुए बताया कि गुतारेस ने ‘‘कोविड-19 वैश्विक महामारी, पर्यावरण संबंधी आपात स्थिति, शांति एवं सुरक्षा संबंधी कई संकटों और मानवाधिकारों को बढ़ते खतरे समेत वैश्विक चुनौतियों से निपटने में अमेरिका एवं संयुक्त राष्ट्र के बीच अत्यंत महत्वपूर्ण एवं मजबूत साझेदारी की सराहना की’’।

संयुक्त राष्ट्र ने खासकर पेरिस समझौते में फिर से शामिल होने और विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के साथ फिर से संबंध स्थापित करने के अमेरिका के फैसले का स्वागत किया। दोनों ने सीरिया और यमन समेत दुनियाभर में चिंताजनक हालात पर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN chief applauds US and UN's important partnership

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे