भारत के साथ व्यापार और सुरक्षा समझौता चाहता है ब्रिटेन : ब्रिटिश विदेश मंत्री

By भाषा | Updated: October 3, 2021 18:39 IST2021-10-03T18:39:10+5:302021-10-03T18:39:10+5:30

UK wants trade and security pact with India: British Foreign Minister | भारत के साथ व्यापार और सुरक्षा समझौता चाहता है ब्रिटेन : ब्रिटिश विदेश मंत्री

भारत के साथ व्यापार और सुरक्षा समझौता चाहता है ब्रिटेन : ब्रिटिश विदेश मंत्री

(अदिति खन्ना)

लंदन, तीन अक्टूबर ब्रिटेन की नई विदेश मंत्री लिज़ ट्रस ने रविवार को कहा कि ब्रिटेन रणनीतिक हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत और अन्य लोकतांत्रिक देशों के साथ व्यापार और सुरक्षा समझौते करना चाहता है, ताकि सत्तावादी राज्यों के प्रभाव को चुनौती दी जा सके।

ट्रस ने कहा कि वह ‘ऑकस’ की तर्ज पर और अधिक समझौते करने की इच्छुक हैं। ऑकस ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय सुरक्षा गठबंधन, जिसे व्यापक रूप से चीन के जवाबी संतुलन के रूप में देखा जाता है।

ट्रस ने विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) में अपनी नई भूमिका संभालने के बाद से अपने पहले प्रमुख साक्षात्कार में ‘द संडे टाइम्स’ को बताया, “हम अधिक आर्थिक समझौते और सुरक्षा समझौते के लिए अपने दोस्तों और सहयोगियों के साथ काम करना चाहते हैं। ऑकस विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया के साथ व्यापार और नौवहन मार्गों की सुरक्षा के बारे में है, लेकिन मैं भारत, जापान और कनाडा के साथ उसी तरह के क्षेत्रों में उस सुरक्षा सहयोग का विस्तार करने के लिए व्यवस्थाओं को देखना चाहती हूं।”

उन्होंने कहा, “कुछ देशों के साथ हम दूसरों के मुकाबले अधिक गहन सुरक्षा व्यवस्था करने में सक्षम होंगे। दो साल तक व्यापार मंत्री रहने के बाद एक बात मुझे पता चली कि ब्रिटेन पर काफी भरोसा किया जाता है। लोग जानते हैं कि हम भरोसेमंद हैं और जब हम कहते हैं कि हम कुछ करेंगे तो हम करेंगे, हम नियमों का पालन करते हैं।”

ट्रस ने कहा कि ब्रिटेन “दुर्भावनापूर्ण भूमिका निभाने वालों और सत्तावादी राज्यों” के प्रभाव को चुनौती देने के लिए “स्वतंत्रता-प्रेमी” लोकतंत्रिक व्यवस्थाओं के साथ गठबंधन की कोशिश करेगा और यह सुरक्षा समझौते व्यापार सौदों को बढ़ा सकते हैं, जो ट्रांस-पैसिफिक साझेदारी के लिये व्यापक एवं प्रगतिशील समझौते (सीपीटीपीपी) में शामिल होने के ब्रिटेन के अनुरोध की ओर इशारा करता है।

अखबार द्वारा इस क्षेत्र में चीन के प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए इन कदमों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह “आजादी की प्रगति” के बारे में है।

उन्होंने कहा, “यह अन्य देशों को शामिल करने के लिए एक सकारात्मक रणनीति है जो एक मुक्त उद्यम, खुली, मुक्त व्यापारिक दुनिया को सफल देखना चाहते हैं। यह आर्थिक मजबूती के लिए सकारात्मक रणनीति है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK wants trade and security pact with India: British Foreign Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे