ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना से जीती जंग, पीएम ऑफिस पहुंचकर संभाला कामकाज
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 27, 2020 07:15 IST2020-04-27T07:15:14+5:302020-04-27T07:15:14+5:30
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से रविवार को 413 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 20,732 हो गई है। कोरोना वायरस के कहर सबसे ज्यादा अमेरिका में देखने को मिल रहा है, जहां 54 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

Boris Johnson (File Photo)
लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है। बोरिस जॉनसन को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने सोमवार को अपने ऑफिस में फिर से कामकाज संभाल लिया है। यूके की मीडिया के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती होने के बाद पीएम बोरिस जॉनसन को 12 अप्रैल को डिस्चार्ज कर दिया गया था। जिसके बाद बोरिस जॉनसन सोमवार को अपने ऑफिस 10, डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे और प्रधानमंत्री का कामकाज संभाला। बोरिस जॉनसन के ना रहने पर पीएम का कामकाज विदेश मंत्री डॉमिनिक राब देख रहे थे।
डिस्चार्ज होने के बाद बोरिस जॉनसन दो हफ्तों के लिए क्वॉरेंटाइन में थे
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बोरिस जॉनसन दो हफ्ते के लिए क्वॉरेंटाइन में चले गए थे। बोरिस जॉनसन सेंट थॉमस अस्पताल में एडमिट थे। क्वॉरेंटाइन का वक्त पूरा होने के बाद जॉनसन ने अपने स्वास्थ सलाहकारों से फीडबैक लिया। जिसके बाद वह सोमवार (27 अप्रैल) को फिर से पीएम पद का कामकाज संभालने पहुंचे। 6 अप्रैल को जॉनसन को कोरोना संक्रमित होने के बाद एडमिट कराया गया था।
United Kingdom Prime Minister Boris Johnson arrives at 10 Downing Street (UK PM's Office) in London, after #COVID19 recovery: UK Media (file pic) pic.twitter.com/61Kb3gDKTC
— ANI (@ANI) April 26, 2020
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के 20,732 मरीज, जानें अपडेट
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से रविवार को 413 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 20,732 हो गई है। हालांकि एक महीने में यह एक दिन में हुई मौत की सबसे कम संख्या है। ब्रिटेन के पर्यावरण मंत्री जॉर्ज यूस्टाइस ने लंदन में नियमित डाउनिंग स्ट्रीट ब्रीफिंग के दौरान यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘अभी सामाजिक दूरी सहित अन्य उपायों में कोई ढील देने संबंधी निर्णय लेना जल्दबाजी होगा।’’ लॉकडाउन की समीक्षा के लिए सात मई की समय सीमा के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगले दो सप्ताह में विचार किया जायेगा। ’’हमारे पास विशेष रूप से चिकित्सा साक्ष्य के लिए वैज्ञानिक प्रमाणों पर विचार करने के लिए यह सही समय होगा।’’