ब्रिटेन 19 जुलाई को लॉकडाउन पूरी तरह से हटाने की ओर बढ़ रहा है : स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: June 22, 2021 19:09 IST2021-06-22T19:09:39+5:302021-06-22T19:09:39+5:30

UK moving towards complete lifting of lockdown on July 19: Health minister | ब्रिटेन 19 जुलाई को लॉकडाउन पूरी तरह से हटाने की ओर बढ़ रहा है : स्वास्थ्य मंत्री

ब्रिटेन 19 जुलाई को लॉकडाउन पूरी तरह से हटाने की ओर बढ़ रहा है : स्वास्थ्य मंत्री

(अदिति खन्ना)

लंदन, 22 जून ब्रिटेन 19 जुलाई को कोविड-19 लॉकडाउन पूरी तरह से हटाने की ओर बढ़ रहा है क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौत और अस्पताल में भर्ती होने के आंकड़े बहुत कम हो गये हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बीबीसी से कहा, ‘‘हम 19 जुलाई को लॉकडाउन हटाने की ओर बढ़ रहे हैं और हम सतर्कता बरतेंगे, हम मुख्य रूप से अगले हफ्ते की शुरूआत में आंकड़ों पर गौर करेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले हफ्ते के आंकड़े बहुत ही उत्साहजनक हैं। मृतक संख्या बहुत कम हो गई है। ’’

गौरतलब है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को संकेत दिया था कि 19 जुलाई के लिए चीजें सकारात्मक लग रही हैं।

सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,633 नये मामले सामने आए हैं, जबकि और पांच लोगों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK moving towards complete lifting of lockdown on July 19: Health minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे