ब्रिटेन के विदेश मंत्री करीबी संबंधों के लिए दक्षिण-पूर्व एशिया के दौरे पर
By भाषा | Updated: June 21, 2021 17:53 IST2021-06-21T17:53:27+5:302021-06-21T17:53:27+5:30

ब्रिटेन के विदेश मंत्री करीबी संबंधों के लिए दक्षिण-पूर्व एशिया के दौरे पर
बैंकॉक, 21 जून (एपी) ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब सोमवार से दक्षिण-पूर्व एशिया में तीन देशों का दौरा करेंगे। उनकी यह यात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर होने के बाद ब्रिटेन क्षेत्र के देशों के साथ करीबी और कारोबारी संबंधों पर जोर दे रहा है।
राब के वियतनाम, कंबोडिया और सिंगापुर के दौरे के पहले ब्रिटेन ने ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते के विस्तृत खाके की घोषणा की थी। ईयू से निकलने के बाद किसी देश के साथ इस तरह का ब्रिटेन का यह पहला समझौता है। इस समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलने की संभावना है और ब्रिटेन सरकार ने कहा कि उसे आशा है कि इससे क्षेत्रीय व्यापार समझौते से भी जुड़ने में मदद मिलेगी तथा एशिया प्रशांत क्षेत्र में व्यापार के रास्ते खुलेंगे।
हाल में ब्रिटेन सरकार की रक्षा और विदेश नीति की समीक्षा में सिफारिश की गयी थी कि दुनिया में चीन के बढ़ते वर्चस्व के मद्देनजर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में ब्रिटेन का झुकाव बढ़ना चाहिए। राब ने कहा है कि नीतिगत बदलाव के तहत क्षेत्र के साझा रणनीतिक हित पर जोर दिया जाना भी शामिल है, जिसमें समुद्री सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे भी शामिल हैं।
राब सोमवार को वियतनाम पहुंचने के बाद मंगलवार को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत करेंगे और दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (आसियान) के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। राब बुधवार को कंबोडिया और बृहस्पतिवार को सिंगापुर की यात्रा करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।