ब्रिटेन के जलवायु शिखर सम्मेलन प्रमुख आलोक शर्मा ने कोप-26 में विलंब के आह्वान को खारिज किया

By भाषा | Updated: September 7, 2021 20:50 IST2021-09-07T20:50:45+5:302021-09-07T20:50:45+5:30

UK climate summit chief Alok Sharma rejects calls for delay in COP26 | ब्रिटेन के जलवायु शिखर सम्मेलन प्रमुख आलोक शर्मा ने कोप-26 में विलंब के आह्वान को खारिज किया

ब्रिटेन के जलवायु शिखर सम्मेलन प्रमुख आलोक शर्मा ने कोप-26 में विलंब के आह्वान को खारिज किया

(अदिति खन्ना)

लंदन, सात सितंबर ब्रिटेन के कैबिनेट मंत्री और स्कॉटलैंड में आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन कोप-26 के नामित अध्यक्ष आलोक शर्मा ने नवंबर में बैठक स्थगित करने के पर्यावरणीय समूहों की मांगों को मंगलवार को खारिज कर दिया।

130 देशों के 1500 से अधिक पर्यावरणीय संगठनों के समूह क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क ने कोविड-19 सुरक्षा पाबंदियों के चलते सम्मेलन को विलंब से कराए जाने का आग्रह किया था। नेटवर्क का कहना था कि इससे कई देशों के प्रतिनिधि यात्रा नहीं कर पाएंगे।

बहरहाल, शर्मा ने ट्वीट किया कि शिखर सम्मेलन नवंबर में ग्लासगो में तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा क्योंकि वैश्विक महामारी लॉकडाउन की स्थिति के कारण इसे पहले ही एक वर्ष के लिए स्थगित किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन की यात्रा कर सकते हैं।

शर्मा ने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन नहीं रूका है इसलिए कोप-26 को नवंबर में आयोजित होना चाहिए।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘लाल सूची वाले देशों के मान्यता प्राप्त प्रतिनिधियों के लिए पृथक-वास वाले होटलों का खर्च ब्रिटेन उठा रहा है। कोविड सुरक्षित शिखर सम्मेलन सुनिश्चित करने के लिए हमारे टीका की पेशकश के अलावा यह सुविधा है।’’ शर्मा का जन्म आगरा में हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK climate summit chief Alok Sharma rejects calls for delay in COP26

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे