यूगांडा के राष्ट्रपति ने छठी बार जीता चुनाव, विपक्ष ने धांधली का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: January 17, 2021 11:00 IST2021-01-17T11:00:13+5:302021-01-17T11:00:13+5:30

Uganda's president wins election for the sixth time, opposition accused of rigging | यूगांडा के राष्ट्रपति ने छठी बार जीता चुनाव, विपक्ष ने धांधली का आरोप लगाया

यूगांडा के राष्ट्रपति ने छठी बार जीता चुनाव, विपक्ष ने धांधली का आरोप लगाया

कंपाला, 17 जनवरी (एपी) युगांडा के निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने चुनाव में छठी बार जीत हासिल की। उनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा तथा इसके साथ ही चार दशक से चल रहे उनके शासन का विस्तार होगा। हालांकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी बॉबी वाइन ने चुनाव परिणाम में धांधली का आरोप लगाते हुए इन्हें खारिज कर दिया।

अधिकारी भी हालांकि स्पष्ट रूप से यह नहीं बता पाए कि इंटरनेट ठप होने के बीच चुनाव परिणाम किस प्रकार एकत्रित किए गए।

निवार्चन आयोग ने कहा कि मुसेवेनी को 58 फीसदी मत मिले तथा वाइन को 34 फीसदी मत मिले। 76 वर्षीय मुसेवेनी ने सबसे पहले 1986 में पदभार संभाला था।

दूसरी ओर वाइन ने जीत का दावा करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि सैनिकों ने उनके घर को हर ओर से घेर लिया है तथा उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।

इस पूर्वी अफ्रीकी देश में चुनाव पूर्व भयंकर हिंसा हुई थी। वाइन तथा अन्य उम्मीदवारों को मारा पीटा गया और प्रताड़ित किया गया। इसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

मुसेवेनी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मेरे खयाल से यह 1962 के बाद सबसे अधिक ईमानदारी से लड़ा गया चुनाव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uganda's president wins election for the sixth time, opposition accused of rigging

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे