यूएई ने भारत से उड़ानों का निलंबन 30 जून तक बढ़ाया
By भाषा | Updated: May 31, 2021 00:47 IST2021-05-31T00:47:01+5:302021-05-31T00:47:01+5:30

यूएई ने भारत से उड़ानों का निलंबन 30 जून तक बढ़ाया
दुबई, 30 मई संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने रविवार को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर भारत से आने वाली यात्री उड़ानों का निलंबन 30 जून तक बढ़ा दिया।
भारत में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बाद 25 अप्रैल को उड़ानों पर रोक लगायी गई थी।
यूएई की वायुसेवा प्रदाता एमिरेट्स ने रविवार को अपनी वेबसाइट पर जारी संदेश में कहा कि उसने भारत से आने वाली यात्री उड़ानों पर जारी रोक को 30 जून तक बढ़ा दिया है।
इससे पहले 14 जून तक यात्री उड़ानों पर रोक की घोषणा की गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।