जापान की राजधानी तोक्यो में आया शक्तिशाली तूफान, बिजली-परिवहन ठप, भारी तबाही

By भाषा | Updated: September 9, 2019 10:31 IST2019-09-09T10:31:45+5:302019-09-09T10:31:45+5:30

स्थानीय मीडिया के अनुसार तोक्यो में लगभग 2,90,000 घरों में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई, जबकि शिजुओका में कम से कम 10 घर क्षतिग्रस्त हो गए। 

Typhoon Faxai in japan Storm cuts power to 900,000 homes Tokyo | जापान की राजधानी तोक्यो में आया शक्तिशाली तूफान, बिजली-परिवहन ठप, भारी तबाही

जापान की राजधानी तोक्यो में आया शक्तिशाली तूफान, बिजली-परिवहन ठप, भारी तबाही

Highlights चिबा और कनगावा इलाकों में करीब 5,000 लोगों को वहां से हटने का आदेश दिया गया है। तूफान ‘फैक्शई’ के दौरान हवाओं की गति 216 किलोमीटर (134 मील) प्रति घंटे तक रही।

जापान की राजधानी तोक्यो व उसके आसपास के क्षेत्र में सोमवार को सुबह तेज हवाओं और बारिश के साथ आये शक्तिशाली तूफान ने भारी तबाही मचायी।

तूफान की वजह से हजारों लोगों को उन इलाकों से निकलने की चेतावनी दी गई है।

तूफान के कारण बड़े इलाके में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई और परिवहन व्यवस्था बाधित हो गयी है।

तूफान ‘फैक्शई’ के दौरान हवाओं की गति 216 किलोमीटर (134 मील) प्रति घंटे तक रही। तूफान ने तोक्यो की खाड़ी से गुजरने के बाद राजधानी से पूरब में स्थित चिबा को सुबह चपेट में ले लिया।

जापानी प्रसारक एनएचके ने अपने ट्वीट में बताया कि चिबा और कनगावा इलाकों में करीब 5,000 लोगों को वहां से हटने का आदेश दिया गया है।

अधिकारियों ने 3,90,000 से अधिक लोगों को आगाह किया है क्योंकि बारिश और हवा का स्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, लगभग 2,90,000 घरों में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई, जबकि शिजुओका में कम से कम 10 घर क्षतिग्रस्त हो गए। 

Web Title: Typhoon Faxai in japan Storm cuts power to 900,000 homes Tokyo

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे