ओमान की खाड़ी में यूएई के दो जहाजों ने नियंत्रण खोने की ‘चेतावनी’ भेजी

By भाषा | Updated: August 3, 2021 21:39 IST2021-08-03T21:39:46+5:302021-08-03T21:39:46+5:30

Two UAE ships send 'warning' to lose control in Gulf of Oman | ओमान की खाड़ी में यूएई के दो जहाजों ने नियंत्रण खोने की ‘चेतावनी’ भेजी

ओमान की खाड़ी में यूएई के दो जहाजों ने नियंत्रण खोने की ‘चेतावनी’ भेजी

दुबई, तीन अगस्त (एपी) संयुक्त अरब अमीरात के तट के करीब से दो जहाजों ने मंगलवार को अज्ञात परिस्थितियों में जहाज का नियंत्रण खोने की चेतावनी जारी की। अधिकारियों ने कहा कि वे घटनाक्रम का पता लगा रहे हैं।

अभी तक स्पष्ट नहीं है कि ओमान की खाड़ी में फुजारियाह तट के नजदीक क्या हो रहा है। मरीनट्रैफिक डॉट कॉम के मुताबिक दो पोत- तेल टैंकर जिसे गोल्डन ब्रिलियट कहते हैं और डामर ढोने वाले पोत कामधेनु ने स्वचालित पहचान प्रणाली ट्रैकर से संदेश भेजा कि पोत ‘‘उनके नियंत्रण में नहीं है। इसका अभिप्राय होता है कि पोत की ईंधन प्रणाली खराब हो गई है और वह आगे नहीं बढ़ सकता।

फ्लाइट रडार24 डॉट कॉम के आंकड़ों के मुताबिक जहां पर पोत हैं, उसके ऊपर से ओमान रॉयल एयरफोर्स का समुद्री गश्ती विमान एयरबस सी-295एमपीए उड़ रहा था। इलाके में तैनात अमेरिकी नौसेना के पांचवे बेड़े ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। यूएई की सरकार ने भी तत्काल घटना की पुष्टि नहीं की है।

यह घटना ओमान के तट के करीब इजराइली अरबपति से जुड़े तेल टैंकर को ड्रोन से निशाना बनाने के कुछ दिनों बाद हुई है। उस घटना में चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two UAE ships send 'warning' to lose control in Gulf of Oman

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे