पाकिस्तान में आतंकवादियों के दो ठिकानों पर छापे, तीन सैनिक और दो आतंकवादी मारे गए

By भाषा | Updated: January 14, 2021 19:44 IST2021-01-14T19:44:17+5:302021-01-14T19:44:17+5:30

Two terrorists raid in Pakistan, three soldiers and two militants killed | पाकिस्तान में आतंकवादियों के दो ठिकानों पर छापे, तीन सैनिक और दो आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान में आतंकवादियों के दो ठिकानों पर छापे, तीन सैनिक और दो आतंकवादी मारे गए

पेशावर (पाकिस्तान),14 जनवरी (एपी) सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम में आंतकवादियों के दो ठिकानों पर बृहस्पतिवार को छापे मारे, इस दौरान दोनों ओर से हुई गोलीबारी में तीन सैनिक और दो आतंकवादी मारे गए।

सेना ने यह जानकारी दी।

सेना ने एक बयान में कहा कि खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में दो अलग अलग स्थान पर छापे मारे गए और इस दौरान मारा गया एक आतंकवादी बम बनाने में माहिर था।

बयान में मारे गए आतंकवादियों के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई।

गौरतलब है कि उत्तरी वजीरिस्तान पाकिस्तान तालिबान का गढ़ था, लेकिन सेना ने 2015 में यहां कई अभियान चला कर इसे आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two terrorists raid in Pakistan, three soldiers and two militants killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे