अफगानिस्तान में बम विस्फोट में दो सैन्यकर्मियों की मौत

By भाषा | Updated: December 25, 2020 18:11 IST2020-12-25T18:11:09+5:302020-12-25T18:11:09+5:30

Two military personnel killed in a bomb blast in Afghanistan | अफगानिस्तान में बम विस्फोट में दो सैन्यकर्मियों की मौत

अफगानिस्तान में बम विस्फोट में दो सैन्यकर्मियों की मौत

काबुल, 25 दिसंबर (एपी) अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत में शुक्रवार को सड़क पर बम विस्फोट की चपेट में आने से एक बटालियन कमांडर समेत अफगान सेना के दो अधिकारियों की मौत हो गयी। सेना ने यह जानकारी दी।

देश के उत्तरी क्षेत्र में सेना के प्रवक्ता हनीफ रेजई ने बताया कि बल्ख और चार बोलाक जिलों के बीच सड़क किनारे लगाये गये बम में विस्फोट होने से कैप्टन मोहम्मद कासिम पैकर और एक अन्य अधिकारी की मौत हो गयी जबकि दो अन्य अधिकारी घायल हो गये।

यह हमला अफगानिस्तान में जारी हिंसा के बीच नवीनतम घटना है जबकि कतर में तालिबान एवं अफगान सरकार शांति समझौते के प्रयास में बातचीत में लगे हैं ताकि दशकों से जारी हिंसा पर विराम लगे।

किसी ने भी शुक्रवार के बम धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। रेजई ने इस हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है जो बल्ख और चार बोलाक जिलों में सक्रिय है और नियमित रूप से अफगान सुरक्षा बलों पर हमला करता रहता है।

उधर, तालिबान ने कंधार प्रांत के पंजवाई जिले में बृहस्पतिवार को 30 सुरक्षाकर्मियों को रिहा किया। यह सितंबर में अफगान सरकार के साथ सीधी शांति वार्ता शुरू करने के बाद से तालिबान द्वारा मुक्त किये गये बंधकों का पहला जत्था है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two military personnel killed in a bomb blast in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे