अमेरिका के बोइस में गोलीबारी में दो लोगों की मौत, चार घायल
By भाषा | Updated: October 26, 2021 08:26 IST2021-10-26T08:26:59+5:302021-10-26T08:26:59+5:30

अमेरिका के बोइस में गोलीबारी में दो लोगों की मौत, चार घायल
बोइस (अमेरिका), 26 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के बोइस में सोमवार को एक मॉल में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और एक पुलिस अधिकारी समेत चार लोग घायल हुए हैं। संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है।
अधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस अधिकारियों की संदिग्ध हमलावर के साथ मुठभेड़ भी हुई। मॉल के अधिकतर हिस्से को खाली करा लिया गया है, लेकिन अब भी पुलिस वहां पीड़ितों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने मामले से जुड़ी अन्य कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी और बताया कि जांच जारी है। मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।
बोइस टाउन स्क्वायर मॉल अमेरिका के राज्य इडाहो के सबसे बड़े शहर बोइस में स्थित है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।