सिंगापुर में दो भारतीय नागरिकों पर कोविड महामारी में स्टे-होम नोटिस का उल्लंघन करने का आरोप

By भाषा | Updated: July 2, 2021 20:27 IST2021-07-02T20:27:16+5:302021-07-02T20:27:16+5:30

Two Indian nationals in Singapore accused of violating stay-home notices in Kovid epidemic | सिंगापुर में दो भारतीय नागरिकों पर कोविड महामारी में स्टे-होम नोटिस का उल्लंघन करने का आरोप

सिंगापुर में दो भारतीय नागरिकों पर कोविड महामारी में स्टे-होम नोटिस का उल्लंघन करने का आरोप

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, दो जुलाई सिंगापुर में स्थायी निवासी के तौर पर रह रहे दो भारतीय नागरिकों पर शुक्रवार को यहां की एक अदालत ने सरकार द्वारा निर्धारित स्टे-होम नोटिस की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। यह नोटिस उन्हें मार्च में सिंगापुर पहुंचने पर दिया गया था।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार ने बताया कि 37 वर्षीय सुरेश नायडू बोजानकी और 47 वर्षीय भारती तुलसीराम चौधरी पर इस तरह से काम करने का आरोप लगाया गया है, जिससे संक्रामक कोरोना वायरस फैलने की आशंका है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों सिंगापुर की उड़ान में मिले थे, लेकिन कथित तौर पर ओएसिया होटल में अपने कमरे में मिलने के लिए स्टे-होम नोटिस (एसएचएन) की शर्तों का उल्लंघन किया।

बोजानकी पर अपने निवास स्थान के बाहर मास्क न पहनने का आरोप भी लगाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है कि वह 20 मार्च की रात 12.30 बजे से 1.21 बजे के बीच अपने होटल के कमरे से भारती के उसी मंजिल पर स्थित कमरे में जाने के लिए निकला था। उसने उस समय कथित तौर पर मास्क नहीं पहना था।

दोनों आरोपी पांच-पांच हजार सिंगापुर डॉलर के मुचलके पर जमानत पर बाहर हैं। अगर उन्हें दोषी ठहराया जाता है, तो उन्हें छह महीने तक की जेल हो सकती है और प्रत्येक आरोप के लिए 10,000 सिंगापुर डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके 17 अगस्त को अदालत में फिर से पेश होने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Indian nationals in Singapore accused of violating stay-home notices in Kovid epidemic

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे