फ्लोरिडा कीज द्वीप में नौका पलटने से दो लोगों की मौत, 10 अन्य लापता

By भाषा | Updated: May 28, 2021 09:16 IST2021-05-28T09:16:50+5:302021-05-28T09:16:50+5:30

Two dead, 10 others missing after a boat capsized in Florida Keys Island | फ्लोरिडा कीज द्वीप में नौका पलटने से दो लोगों की मौत, 10 अन्य लापता

फ्लोरिडा कीज द्वीप में नौका पलटने से दो लोगों की मौत, 10 अन्य लापता

की वेस्ट (अमेरिका), 28 मई (एपी) फ्लोरिडा कीज द्वीप के समीप एक नौका पलटने से दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लापता हैं।

नौसेना में अधिकारी जोस हर्नान्देज ने बताया कि अमेरिकी तट रक्षक बल को बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे ‘की वेस्ट’ से कई मील दूर एक नौका के पलटने की सूचना मिली। इसके बाद बचाव कर्मियों ने समुद्र से आठ लोगों को बचाया और दो शव निकाले।

उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश चल रही है। नौका के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है।

अधिकारियों को यह जानकारी नहीं है कि ये लोग किस तरह की नौका पर सवार थे या वे कहां से आ रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two dead, 10 others missing after a boat capsized in Florida Keys Island

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे