नेपाल में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के दो मामलों की पुष्टि हुई

By भाषा | Updated: December 6, 2021 17:10 IST2021-12-06T17:10:15+5:302021-12-06T17:10:15+5:30

two cases of omicron form of corona virus confirmed in nepal | नेपाल में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के दो मामलों की पुष्टि हुई

नेपाल में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के दो मामलों की पुष्टि हुई

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, छह दिसंबर नेपाल ने सोमवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के दो मामलों की पुष्टि की। दोनों मरीजों में एक विदेशी यात्री है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के उप प्रवक्ता समीर अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दो लोग-71 वर्षीय नेपाली नागरिक और 66 वर्षीय विदेशी के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। दोनों लोगों की पहचान उजागर नहीं की गई।

अधिकारी ने बताया कि विदेशी नागरिक दक्षिण अफ्रीका से काठमांडू आया था। ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण का सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में मामला आया था। स्वास्थ्य मंत्रालय के उप प्रवक्ता ने बताया कि विदेशी के संपर्क में आए नेपाली नागरिक में भी 23 नवंबर को उसी तरह के लक्षण मिले और बाद में जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई।

मंत्रालय के मुताबिक, टेकू में राष्ट्रीय लोक स्वास्थ्य प्रयोगशाला में दो नमूनों के जीनोम अनुक्रमण के दौरान रविवार रात को ओमीक्रोन स्वरूप की मौजूदगी की पुष्टि हुई। समाचार वेबसाइट ‘माय रिपब्लिका’ के मुताबिक विदेशी व्यक्ति 19 नवंबर को नेपाल आया था। अखबार ‘हिमालयन टाइम्स’ के अनुसार विदेशी ने आगमन पर पीसीआर जांच की ‘नेगेटिव रिपोर्ट’ प्रस्तुत की थी और उसने टीके की दोनों खुराक ले रखी थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दोनों लोगों के संपर्क में आए 66 लोगों के नमूनों की जांच कराई गई, लेकिन संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। दोनों मरीज पृथक-वास में हैं और ठीक हो रहे हैं। नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 8,22,592 मामले आ चुके हैं तथा 11,541 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: two cases of omicron form of corona virus confirmed in nepal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे