चीनी सरकार के प्रोपेगंडा को फैलाने वाले 1.7 लाख खातों को ट्विटर ने किया बंद

By निखिल वर्मा | Updated: June 12, 2020 09:10 IST2020-06-12T09:07:09+5:302020-06-12T09:10:16+5:30

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने चीन के अलावा रूस और तुर्की से जुड़े खातों पर बड़ी कार्रवाई की है.

Twitter shuts down 1.7 lakh accounts for spreading Chinese govt narratives | चीनी सरकार के प्रोपेगंडा को फैलाने वाले 1.7 लाख खातों को ट्विटर ने किया बंद

अगस्त 2019 में ट्विटर ने लगभग 1,000 खातों पर कार्रवाई की थी जो चीन की मुख्यभूमि से चलाई जा रही थी।

Highlightsचीन में ट्विटर बैन हैं लेकिन वीपीएन का इस्तेमाल करके इसे कुछ लोग यूज करते हैं.कोविड-19 महामारी और हांगकांग प्रदर्शन के बीच कई ट्विटर खाते चीन के पक्ष को आगे बढ़ाते हुए दिख रहे थे

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने ऐसे 1.7 लाख से अधिक खातों पर बंद कर दिया है जो चीन की सरकार का प्रोपगेंडा फैलाने में लगे थे। ट्विवटर ने कहा है कि जिन अकाउंट्स को बंद किया है वह चीन के भूराजनैतिक उद्देश्यों को बढ़ावा देने में लगे थे। ट्विटर के साथ काम करने वाले विशेषज्ञों ने कहा कि ये खाते हांगकांग विरोध प्रदर्शन, कोविड-19 और अन्य विषयों के बारे में भ्रामक सूचना फैला रहे थे। कंपनी ने कहा कि खाते "चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अनुकूल भूराजनीतिक नैरेटिव का प्रसार" कर रहे थे।

चीन में ट्विटर पर आधिकारिक रूप से बैन लेकिन कुछ लोग वीपीएन के माध्यम से इस सोशल नेटवर्किंग साइट का उपयोग करते हैं। ऑस्ट्रेलियन स्ट्रैटेजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट के अनुसार, ट्विटर पर इस चीनी अभियान का लक्ष्य विदेशों में रहने वाले चीनी नागरिक थे।  बंद किए खातों से मुख्य रूप से चीनी भाषाओं में ट्वीट किए गए थे। स्टैनफोर्ड इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी की रिसर्च मैनेजर रेनी डिएस्टा ने कहा कि इनमें से कई अकाउंट जनवरी में बनाए गए थे और ये लगातार कोविड-19 के बारे में पोस्ट कर रहे थे। संबंधित खातों से कोरोना वायरस से निपटने के लिए चीन की तारीफ के साथ-साथ अमेरिका और हांगकांग के प्रदर्शनकारियों के विषय में ट्वीट किये गए थे।

ट्विटर ने कहा कि उसने 23,750 खातों की पहचान एक कोर नेटवर्क के रूप में की थी। इनका उपयोग चीन के प्रति अनुकूल सामग्री को ट्वीट करने के लिए किया गया था। बाकी डेढ़ लाख खाते इन ट्वीट्स को आगे बढ़ाने का काम कर रहे थे। 23,750 खातों से 348,608 बार ट्वीट किया गया।

गौरतलब है कि अगस्त 2019 में ट्विटर ने लगभग 1,000 खातों पर कार्रवाई की थी जो चीन की मुख्यभूमि से चलाई जा रही थी। इन खातों से जानबूझकर और विशेषरूप से हांगकांग में राजनीतिक कलह को बढ़ाने की कोशिशों को अंजाम दिया जा रहा था। कंपनी ने इसके अलावा रुस और तुर्की से जुड़े कुछ खातों को बंद कर दिया है।

ट्विटर ने पाया कि 1000 से ज्यादा खाते रूस की सत्ताधारी पार्टी यूनाइटेड रशिया पार्टी को प्रमोट करने में लगी थी। इसके अलावा तुर्की में 7340 खाते तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान की एके पार्टी के पक्ष में ट्वीट कर रही थी।

Web Title: Twitter shuts down 1.7 lakh accounts for spreading Chinese govt narratives

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे