तुर्की के राष्ट्रपति ने मुद्रा के अवमूल्यन के कारण वित्त मंत्री को हटाया

By भाषा | Updated: December 2, 2021 16:27 IST2021-12-02T16:27:56+5:302021-12-02T16:27:56+5:30

Turkish president removes finance minister due to currency devaluation | तुर्की के राष्ट्रपति ने मुद्रा के अवमूल्यन के कारण वित्त मंत्री को हटाया

तुर्की के राष्ट्रपति ने मुद्रा के अवमूल्यन के कारण वित्त मंत्री को हटाया

अंकारा, दो दिसंबर (एपी) तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने बृहस्पतिवार को कोषागार और वित्त मंत्री लुत्फी एल्वन के इस्तीफे के बाद इस पद पर नयी नियुक्ति की घोषणा की।

आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित एक घोषणा के अनुसार, एर्दोआन ने नुरेद्दीन नेबाती को वित्त मंत्री बनाया है जो पहले उप मंत्री थे। इसमें कहा गया है कि एल्वन ने ‘जिम्मेदारी से मुक्त करने’ का अनुरोध किया और इसे स्वीकार कर लिया गया।

ब्याज दर में कई बार कटौती, सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर चिंताओं के बीच तुर्की की मुद्रा ‘लीरा’ में लगातार गिरावट के बाद लुत्फी एल्वन ने पद छोड़ने की घोषणा की। इस साल की शुरुआत से अब तक तुर्की की मुद्रा का करीब 40 प्रतिशत अवमूल्यन हो चुका है।

एर्दोआन ने लगातार तर्क दिया है कि ऊंची ब्याज दरों से महंगाई बढ़ती है जबकि पारंपरिक अर्थशास्त्र के हिसाब से यह उलट सोच है। राष्ट्रपति ब्याज दरों में अंतर के कारण 2019 से सेंट्रल बैंक के तीन गर्वनर को हटा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Turkish president removes finance minister due to currency devaluation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे