सीरिया: कुर्द बलों पर तुर्की ने शुरू किए हवाई हमले, बुलाई गई आपात बैठक

By भाषा | Updated: October 10, 2019 09:25 IST2019-10-10T09:17:42+5:302019-10-10T09:25:25+5:30

तुर्की ने सीरिया में कुर्दिश ठिकानों पर बुधवार को हवाई हमला शुरू कर दिया। ग्राहम और कई अन्य अमेरिकी सांसद उत्तर सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाए जाने के ट्रंप के फैसले पर आक्रोशित हैं।

Turkey launches airstrikes on Syrian Kurdish forces after US troops withdraw top things to know | सीरिया: कुर्द बलों पर तुर्की ने शुरू किए हवाई हमले, बुलाई गई आपात बैठक

प्रतीकात्मक चित्र

Highlightsतुर्की ने सीरिया में कुर्दिश ठिकानों पर बुधवार को हवाई हमला शुरू कर दिया। तुर्की पर कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है अमेरिका।

अरब लीग ने सीरिया के कुर्द बलों पर तुर्की के हमले के मद्देनजर शनिवार को आपात बैठक बुलाई है। अरब लीग के सहायक महासचिव होसाम जकी ने बुधवार देर रात एक बयान जारी करके कहा कि मिस्र के अनुरोध पर क्षेत्र के विदेश मंत्री 12 अक्टूबर को काहिरा में इकट्ठे होंगे और सीरियाई क्षेत्र में तुर्की के हमले पर चर्चा करेंगे। जकी ने इसे ‘अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार दिया और अरब सदस्य देश की स्थिति का फायदा उठा कर उसकी संप्रभुता पर किया गया अस्वीकार्य हमला करार दिया। ’ इससे पहले दिन में एक अन्य बयान में लीग ने आगाह किया था कि यह हमला दाएश (इस्लामिक स्टेट समूह) को दोबारा ताकतवर बनाने में मदद कर सकता है।

अमेरिका की रिपब्लिकन एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के दो सांसदों ने बुधवार को कहा कि नाटो सहयोगी तुर्की पर कड़े प्रतिबंध लगाने के संबंध में उनके बीच सहमति बनी है। ये प्रतिबंध तब तक लागू रखने का प्रस्ताव दिया जाएगा जब तक कि तुर्की पड़ोसी सीरिया से अपने बलों को वापस न बुला ले। रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि वह और डेमोक्रेट क्रिस वान होलन एक विधेयक पेश करेंगे जिसके तहत तुर्की के राजनीतिक नेतृत्व की सभी अमेरिकी संपत्तियों पर लेन-देन संबंधी रोक लग जाएगी।

राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन, तुर्की के उपराष्ट्रपति एवं रक्षा मंत्री भी इस रोक के दायरे में आएंगे। साथ ही इस विधेयक के तहत तुर्की की सेना के साथ कारोबार करने वाली कंपनियों या उन तेल एवं गैस कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाए जाएंगे जो तुर्की के सशस्त्र बलों को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती हैं।

गौरतलब है कि तुर्की ने सीरिया में कुर्दिश ठिकानों पर बुधवार को हवाई हमला शुरू कर दिया। ग्राहम और कई अन्य अमेरिकी सांसद उत्तर सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाए जाने के ट्रंप के फैसले पर आक्रोशित हैं। उन्होंने इस कदम को कुर्द बलों के साथ धोखा बताया है जो कई सालों से इस्लामी चरमपंथियों के खिलाफ लड़ाई में मदद कर रहे हैं। ग्राहम ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए इस संबंध में द्विपक्षीय सहयोग की अपील की है।

Web Title: Turkey launches airstrikes on Syrian Kurdish forces after US troops withdraw top things to know

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे