अमेरिकी संसद भवन में सुरक्षा और लोगों की पहुंच के बीच तालमेल बैठाने की कोशिश

By भाषा | Updated: April 5, 2021 09:22 IST2021-04-05T09:22:48+5:302021-04-05T09:22:48+5:30

Trying to coordinate between the security and access of people in the US Parliament House | अमेरिकी संसद भवन में सुरक्षा और लोगों की पहुंच के बीच तालमेल बैठाने की कोशिश

अमेरिकी संसद भवन में सुरक्षा और लोगों की पहुंच के बीच तालमेल बैठाने की कोशिश

वाशिंगटन, पांच अप्रैल (एपी) अमेरिकी संसद भवन के बाहर शुक्रवार को हुए हमले के बाद सांसद परिसर में लोगों की पहुंच और सुरक्षा के बीच तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहे हैं।

अमेरिकी कैपिटल (संसद भवन) के बाहर एक सुरक्षा अवरोधक पर एक व्यक्ति ने शुक्रवार को दो पुलिस अधिकारियों को कार से कुचल दिया था। यह हमला संसद पर भीड़ के हमला करने के करीब तीन महीने बाद हुआ।

‘सीनेट रूल्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन कमेटी’ के वरिष्ठ रिपब्लिकन सदस्य मिसूरी से सीनेटर रॉय ब्लंट ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि कैपिटल हमेशा से निशाने पर था.... हमें इसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।’’

उन्होंने ‘एबीसी’ के कार्यक्रम ‘द वीक’ में कहा, ‘‘हम जो कुछ भी हैं कैपिटल उसका महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमारे अस्तित्व का महत्वपूर्ण प्रतीक है। कोई भी निर्णय लेते समय हमें इस बात को ध्यान में रखना चाहिए।’’

सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल रसेल होनोरे ने जनवरी में हमले के बाद कैपिटल की सुरक्षा का मुआयना करने के बाद कहा था कि यह स्पष्ट है कि संसद भवन निशाने पर आ गया है।

होनोरे के कार्यबल ने कांग्रेस को परिसर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सैकड़ों और पुलिस अधिकारियों को भर्ती करने, प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कड़ी करने, इसकी निगरानी प्रणाली को बढ़ाने और जल्दी से बाड़ लगाने के लिए योजनाओं को तैयार करने सहित कई सुझाव भी दिए थे। लेकिन रविवार को उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर बाड़ लगाना संभव नहीं है।

होनोरे ने ‘एबीसी’ से कहा, ‘‘ कैपिटल के अंदर, सीनेट और प्रतिनिधि सभा दोनों के कई सदस्यों से बात करने के बाद, मुझे लगता है कि उन सभी का यही मानना है कि उनकी प्राथमिकता कैपिटल को सुरक्षित रखना है लेकिन साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि लोगों की यहां शत प्रतिशत पहुंच हो।’’

उन्होंने बताया कि 11 सितम्बर 2001 के हमले के बाद नेशनल गार्ड के 250 कर्मी ‘‘दो साल तक कैपिटल में तैनात रहे। और हम ऐसा दोबारा होते हुए देख सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trying to coordinate between the security and access of people in the US Parliament House

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे