डोनाल्ड ट्रंप ने चक्रवात पर परमाणु बम गिराने की सलाह दी, बैठक में शामिल सदस्य बोले-हम इसका क्या करें

By भाषा | Updated: August 26, 2019 09:59 IST2019-08-26T09:59:16+5:302019-08-26T09:59:16+5:30

ट्रंप का यह विचार नया नहीं है। इससे पहले 1950 में राष्ट्रपति ड्वाइट आइजनहोवर के कार्यकाल में एक सरकारी वैज्ञानिक ने यह सलाह दी थी।

Trump's suggestion to stop hurricanes: Dropping nuclear bombs on them | डोनाल्ड ट्रंप ने चक्रवात पर परमाणु बम गिराने की सलाह दी, बैठक में शामिल सदस्य बोले-हम इसका क्या करें

डोनाल्ड ट्रंप ने चक्रवात पर परमाणु बम गिराने की सलाह दी, बैठक में शामिल सदस्य बोले-हम इसका क्या करें

Highlightsबार बार उठने वाले परमाणु बम के विचार पर वैज्ञानिक पहले भी असहमति जता चुके हैं। अमेरिका में अक्सर चक्रवात आते रहते हैं। 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में आने वाले चक्रवातों पर, यहां पहुंचने से पहले ही परमाणु बम गिराने की सलाह दी है ताकि उनका आवेग बाधित हो जाए।

एक्सियोस नाम की एक समाचार वेबसाइट ने रविवार को यह खबर दी। वेबसाइट में कहा गया है कि चक्रवात को लेकर हुई एक बैठक में ट्रंप ने जानना चाहा कि क्या अफ्रीका के तट पर चक्रवात बनने की प्रक्रिया को बाधित करने के लिए तूफान पर ही परमाणु बम गिराया जा सकता है।

एक अज्ञात सूत्र ने बताया कि बैठक में शामिल हुए सदस्य यह कहते हुए निकले, ‘‘ हम इसका क्या करें ?’’

वेबसाइट में हालांकि यह नहीं बताया गया है कि यह बातचीत कब हुई। बताया जाता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस तरह की टिप्पणी पहली बार नहीं की है।

2017 में ट्रंप ने अपने एक वरिष्ठ अधिकारी से पूछा था कि क्या चक्रवातों के आने से पहले ही उन पर परमाणु बम गिराया जा सकता है।

खबर के मुताबिक व्हाइट हाउस ने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्रंप का ‘उद्देश्य बुरा नहीं है।’

Web Title: Trump's suggestion to stop hurricanes: Dropping nuclear bombs on them

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे