ट्रंप के विज्ञान सलाहकार स्कॉट एटलस ने अपने पद से इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: December 1, 2020 11:19 IST2020-12-01T11:19:22+5:302020-12-01T11:19:22+5:30

Trump's science adviser Scott Atlas resigned from his post | ट्रंप के विज्ञान सलाहकार स्कॉट एटलस ने अपने पद से इस्तीफा दिया

ट्रंप के विज्ञान सलाहकार स्कॉट एटलस ने अपने पद से इस्तीफा दिया

वाशिंगटन, एक दिसंबर (एपी) कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में नाकामी को लेकर आलोचना झेलने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विज्ञान सलाहकार डॉ स्कॉट एटलस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के न्यूरो-रेडियोलॉजिस्ट एटलस ने अस्थायी पद से इस्तीफा दे दिया है। एटलस के पास लोक स्वास्थ्य या संक्रामक बीमारियों से निपटने का कोई औपचारिक तजुर्बा नहीं था।

एटलस ने सोमवार शाम में एक ट्वीट के जरिए अपने इस्तीफे संबंधी खबरों की पुष्टि की।

इस गर्मी में एटलस व्हाइट हाउस से जुड़े थे। डॉ एंथनी फौसी और डॉ डेबोराह ब्रिक्स समेत सरकार के शीर्ष वैज्ञानिकों के साथ एटलस का कई मुद्दों पर टकराव हुआ था। एटलस ने कोविड-19 रोकने के लिए सख्त उपायों का विरोध किया था। अमेरिका में संक्रमण के कारण 267,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trump's science adviser Scott Atlas resigned from his post

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे