पीएम मोदी के ह्यूस्टन शो में डोनाल्ड ट्रंप के शामिल होने की सुगबुगाहट, इमरान को लगेगा दोहरा झटका!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 15, 2019 09:26 IST2019-09-15T09:25:46+5:302019-09-15T09:26:58+5:30

न्यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी 22 सितंबर को “Howdy, Modi!” कार्यक्रम में शामिल होंगे और भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हो सकते हैं।

Trump's induction into PM Modi's Houston show "Howdy, Modi!" possible, Imran will have double blow! | पीएम मोदी के ह्यूस्टन शो में डोनाल्ड ट्रंप के शामिल होने की सुगबुगाहट, इमरान को लगेगा दोहरा झटका!

पीएम मोदी के ह्यूस्टन शो में डोनाल्ड ट्रंप के शामिल होने की सुगबुगाहट, इमरान को लगेगा दोहरा झटका!

Highlights पीएम मोदी के कार्यक्रम में ट्रंप शामिल होते हैं तो पाक पीएम इमरान को दोहरा झटका लग सकता है। इमरान ट्रंप से मुलाकात करके और यूएन में अपने भाषण में कश्मीर मुद्दा उठाने की फिराक में हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी से मुलाकात के लिए 22 सितंबर को दुनिया की इनर्जी कैपिटल ह्यूस्टन की यात्रा पर जा सकते हैं। ह्यूस्टन में पीएम मोदी के दो प्रमुख कार्यक्रम हैं। पहला, भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करना और दूसरा, एनर्जी कंपनियों के सीईओ से राउंड टेबल मीटिंग करना।

न्यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी 22 सितंबर को “Howdy, Modi!” कार्यक्रम में शामिल होंगे और भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप के शामिल होने की संभावनाओं की तलाश की जा रही है। दूसरी संभावना है कि एनर्जी सीईओ से राउंट टेबल बैठक में मोदी के साथ ट्रंप भी शामिल हो जाएं।

अगर पीएम मोदी के कार्यक्रम में ट्रंप शामिल होते हैं तो पाक पीएम इमरान को दोहरा झटका लग सकता है। सितंबर के आखिर में इमरान ट्रंप से मुलाकात करके और यूएन में अपने भाषण में कश्मीर मुद्दा उठाने की फिराक में हैं लेकिन ट्रंप खुद मोदी के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में शायद ही इमरान की बात पर ज्यादा तवज्जो मिले।

गौरतलब है कि मोदी और इमरान दोनों 21 सितंबर को ही अमेरिका पहुंचेगे और एक ही दिन (27 सितंबर) दोनों यूएन की जनरल असेंबली (UNGA) में भाषण दे सकते हैं।

Web Title: Trump's induction into PM Modi's Houston show "Howdy, Modi!" possible, Imran will have double blow!

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे