Trump-Zelensky row: राष्ट्रपति जेलेंस्की को थप्पड़ मारने से खुद को कैसे रोका राष्ट्रपति ट्रंप?, तीखी बहस पर रूस ने दी प्रतिक्रिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 1, 2025 16:04 IST2025-03-01T16:03:49+5:302025-03-01T16:04:58+5:30

Trump-Zelensky row: तीखी बहस हुई थी और ट्रंप ने जेलेंस्की पर “लाखों लोगों का जीवन खतरे में डालने” का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी कार्रवाई से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता था।

Trump-Zelensky row How did US President Donald Trump stop himself from slapping Ukrainian President Volodymyr Zelensky Russia reacts to heated debate see video | Trump-Zelensky row: राष्ट्रपति जेलेंस्की को थप्पड़ मारने से खुद को कैसे रोका राष्ट्रपति ट्रंप?, तीखी बहस पर रूस ने दी प्रतिक्रिया

file photo

Highlightsबैठक के बाद जेलेंस्की अपना कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर व्हाइट हाउस से चले गए। ट्रंप और (अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी) वेंस ने उन्हें थप्पड़ मारने से खुद को कैसे रोक लिया।2022 में यूक्रेन अकेला पड़ गया था और उसके पास किसी का समर्थन नहीं था।

Trump-Zelensky row:रूस ने इस बात को लेकर आश्चर्य जताया है कि ‘ओवल ऑफिस’ में तीखी बहस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को थप्पड़ मारने से खुद को कैसे रोक लिया। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ में शुक्रवार को बैठक के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी और ट्रंप ने जेलेंस्की पर “लाखों लोगों का जीवन खतरे में डालने” का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी कार्रवाई से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता था।

 

बैठक के बाद जेलेंस्की अपना कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर व्हाइट हाउस से चले गए। उन्हें अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने थे। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोव ने बैठक में हुई बहस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ‘टेलीग्राम’ पर लिखा कि व्हाइट हाउस में जेलेंस्की का सबसे बड़ा झूठ यह दावा था कि 2022 में यूक्रेन अकेला पड़ गया था और उसके पास किसी का समर्थन नहीं था। उन्होंने कहा, “यह आश्चर्य की बात है कि ट्रंप और (अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी) वेंस ने उन्हें थप्पड़ मारने से खुद को कैसे रोक लिया।”

  

Web Title: Trump-Zelensky row How did US President Donald Trump stop himself from slapping Ukrainian President Volodymyr Zelensky Russia reacts to heated debate see video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे