प्रमुख डेमोक्रेटों को बम भेजने वाले ट्रंप समर्थक को 20 साल की सजा

By भाषा | Updated: August 6, 2019 10:19 IST2019-08-06T10:19:27+5:302019-08-06T10:19:27+5:30

न्यूयॉर्क की एक अदालत के सजा सुनाते ही आरोपी सीजर सायोक रो पड़ा। वह पिज्जा डिलीवरी करता था और एक सफेद ट्रक में रहता था। इस ट्रक पर ट्रम्प के समर्थन में और डेमोक्रेट के विरोध में पोस्टर लगे थे।

Trump supporter sent bomb to leading Democrats, sentenced to 20 years | प्रमुख डेमोक्रेटों को बम भेजने वाले ट्रंप समर्थक को 20 साल की सजा

प्रमुख डेमोक्रेटों को बम भेजने वाले ट्रंप समर्थक को 20 साल की सजा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व विदेश मंत्री तथा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं हिलेरी क्लिंटन सहित कई प्रमुख डेमोक्रेटों को देसी बम भेजने वाले व्यक्ति को 20 साल की सजा सुनाई गई है। व्यक्ति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थक है।

न्यूयॉर्क की एक अदालत के सजा सुनाते ही आरोपी सीजर सायोक रो पड़ा। वह पिज्जा डिलीवरी करता था और एक सफेद ट्रक में रहता था। इस ट्रक पर ट्रम्प के समर्थन में और डेमोक्रेट के विरोध में पोस्टर लगे थे। जिला जज जेड राकॉफ ने सजा सुनाते हुए कहा, ‘‘अपराधों की प्रकृति एवं परिस्थितियां किसी भी प्रकृति में भयावह होती हैं।’’

सायोक ने मार्च में बम के 16 पैकेट फ्लोरिडा के पोस्ट ऑफिस भेजेने की बात स्वीकार की थी, जिन्हें वहां से डेमोक्रैट नेताओं और सीएनएन के मैनहैटन कार्यालय भेजा जाना था। ओबामा और क्लिंटन के अलावा, अरबपति जॉर्ज सोरोस, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पूर्व उपाध्यक्ष जो बिडेन और अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो उसका निशाना थे। 

Web Title: Trump supporter sent bomb to leading Democrats, sentenced to 20 years

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे