ट्रंप ने किया 'बड़ी धोखाधड़ी' का दावा, कहा- उच्चतम न्यायालय जाउंगा

By भाषा | Updated: November 4, 2020 14:14 IST2020-11-04T14:14:52+5:302020-11-04T14:14:52+5:30

Trump claims 'big fraud', says- will go to Supreme Court | ट्रंप ने किया 'बड़ी धोखाधड़ी' का दावा, कहा- उच्चतम न्यायालय जाउंगा

ट्रंप ने किया 'बड़ी धोखाधड़ी' का दावा, कहा- उच्चतम न्यायालय जाउंगा

वाशिंगटन, चार नवंबर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कई राज्यों में चल रही मतगणना के बीच दावा किया कि अमेरिकी जनता के साथ ''बड़ी धोखाधड़ी'' की जा रही है और वह इसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय जाएंगे।

ट्रंप ने दावा किया, ''हम यह चुनाव जीत चुके थे।''

अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लकिन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन से है।

ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में अपने भाषण में कहा, ''करोड़ों लोगों ने हमें वोट दिया है।''

उन्होंने दावा किया, ''बेहद निराश लोगों का एक समूह दूसरे समूह के लोगों को हतोत्साहित करने का प्रयास कर रहा है। हम बड़े जश्न की तैयारी में थे। हम जीत रहे थे। लेकिन अचानक सब बदल दिया गया।''

राष्ट्रपति ने बिना कोई सबूत दिए कहा कि कोई ''बड़ी धोखाधड़ी'' की गई है।

उन्होंने कहा, ''यह अमेरिकी जनता के साथ धोखाधड़ी है। यह हमारे देश के लिये शर्म की बात है।''

ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि मतदान रोका जाए। उन्होंने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय जाएंगे।

राष्ट्रपति ने कहा, ''सच कहूं तो हम चुनाव जीत चुके थे।

Web Title: Trump claims 'big fraud', says- will go to Supreme Court

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे