ट्रंप के सहयोगी को अवमानना के आरोप में हिरासत में लिया गया
By भाषा | Updated: November 15, 2021 22:55 IST2021-11-15T22:55:24+5:302021-11-15T22:55:24+5:30

ट्रंप के सहयोगी को अवमानना के आरोप में हिरासत में लिया गया
वाशिंगटन, 15 नवंबर (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लंबे अरसे तक सहयोगी रहे स्टीव बैनन ने सोमवार को संघीय अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। वह अमेरिका में कैपिटल में इस साल छह जनवरी को हुई हिंसा की जांच कर रही सदन की समिति के सम्मन की अवहेलना करने के मामले में अवमानना के आरोप का सामना करेंगे।
बैनन को सोमवार सुबह हिरासत में लिया गया और उन्हें दोपहर में अदालत में पेश किया जा सकता है।
बैनन (67) पर शुक्रवार को आपराधिक अवमानना के दो आरोप लगाए गए थे। एक आरोप कांग्रेस की समिति के समक्ष पेश होने से इनकार करना और दूसरा आरोप दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं कराने को लेकर था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।