अमेरिका में उष्णकटिबंधीय तूफान ‘क्लाउडेट’ से भारी बारिश, खाड़ी तट क्षेत्र में आई बाढ़

By भाषा | Updated: June 19, 2021 18:56 IST2021-06-19T18:56:18+5:302021-06-19T18:56:18+5:30

Tropical storm 'Claudette' in the US causes heavy rain, floods in Gulf Coast region | अमेरिका में उष्णकटिबंधीय तूफान ‘क्लाउडेट’ से भारी बारिश, खाड़ी तट क्षेत्र में आई बाढ़

अमेरिका में उष्णकटिबंधीय तूफान ‘क्लाउडेट’ से भारी बारिश, खाड़ी तट क्षेत्र में आई बाढ़

न्यू ऑर्लीन्स, 19 जून (एपी) उष्णकटिबंधीय तूफान ‘क्लाउडेट’ के कारण लुइसियाना, मिसीसिप्पी और अलबामा के तटीय इलाकों में शनिवार को भारी बारिश हुई और इससे समूचे दक्षिणपूर्वी दलदलीय क्षेत्र में अचानक बाढ़ और संभावित रूप से बवंडर का खतरा बढ़ गया है।

राष्ट्रीय तूफान केंद्र के मुताबिक शनिवार सुबह चार बजे यह बेहद शक्तिशाली हो गया और तीन घंटे बाद यह शहर के उत्तर की ओर था, इस दौरान अधिकतम 72 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं, इसके बाद यह उत्तर पूर्व की ओर बढ़ गया। मिसीसिप्पी-अलबामा राज्य मार्ग में अभी भीषण बारिश के आसार नहीं हैं। मिसीसिप्पी तट से पश्चिमी फ्लोरिडा तक आंधी की चेतावनी जारी की गई है।

अलबामा के मोबाइल काउंटी के आपदा प्रबंधन एजेंसी के कर्मचारी ग्लेन ब्रानेन ने बताया कि किसी ने डूफिन द्वीप में मछली पकड़े वाले स्थान पर नुकसान की सूचना दी थी, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। ब्रानन ने शनिवार तड़के कहा, ‘‘सड़कों पर हर जगह पानी भरा हुआ है।’’

मौसमविदों के अनुसार तूफान से क्षेत्र में 12 से 25 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है, वहीं दूर दराज के इलाकों में 38 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है।

स्लीडले पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा,‘‘ कुछ निचले इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है और वाहनों के जरिए भी उन तक नहीं पहुंचा जा सकता। बहुत से लोगों की कारें पानी में फंसी हैं और हमें उनको वहां से निकालना है, उनमें एक महिला भी शामिल है,जो गर्भवती है और संभवतया अस्पताल जा रही थी।

मौसमविदों ने कहा कि ‘क्लाउडेट’ जॉर्जिया और कैरोलिना की ओर आगे बढ़ते हुए रविवार सुबह तक उष्णकटिबंधीय दबाव में तब्दील हो सकता है।

राष्ट्रीय तूफान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, मेक्सिको की खाड़ी के उत्तर की ओर बढ़ रहे तूफान के शनिवार तक अंदरुनी इलाकों में पहुंचने की आशंका है। तूफान के कारण खाड़ी तट के हिस्सों में 25 सेंटीमीटर तक और कुछ इलाकों में 38 सेंटीमीटर तक बारिश होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tropical storm 'Claudette' in the US causes heavy rain, floods in Gulf Coast region

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे