कोविड-19 की ‘ओरल’ खुराक वाले नये टीके का दक्षिण अफ्रीका में परीक्षण शुरू

By भाषा | Updated: December 16, 2021 18:35 IST2021-12-16T18:35:55+5:302021-12-16T18:35:55+5:30

Trial of new vaccine with 'oral' dose of Kovid-19 begins in South Africa | कोविड-19 की ‘ओरल’ खुराक वाले नये टीके का दक्षिण अफ्रीका में परीक्षण शुरू

कोविड-19 की ‘ओरल’ खुराक वाले नये टीके का दक्षिण अफ्रीका में परीक्षण शुरू

जोहानिसबर्ग,16 दिसंबर अमेरिकी/इजराइली फार्मास्युटिकल कंपनी ओरामेड की अनुषंगी ओरावैक्स मेडिकल इंक ने दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 की ‘ओरल’ खुराक वाले अपने नये टीके के प्रथम चरण का क्लिनिकल परीक्षण शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया में गलत सूचना फैलाये जाने के चलते व्यापक स्तर पर लोगों के टीका लगवाने में हिचक के बीच दक्षिण अफ्रीका टीकाकरण के जरिए आबादी के बड़े हिस्से में प्रतिरक्षा के लक्ष्य को हासिल करने में संघर्ष कर रहा है।

साथ ही, टीकाकरण के विरोध में कुछ राजनीतिक दलों सहित एक मजबूत लॉबी भी है।

ओरामेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नदाव किद्रों ने एक बयान में कहा, ‘‘हम तेजी से इस अध्ययन को पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका प्रथम चरण के अध्ययन के लिए एक बेहतर स्थान है क्योंकि यह फिलहाल कोविड के मामलों में तीव्र वृद्धि का सामना कर रहा है और इसने पर्याप्त मात्रा में टीके हासिल करने के लिए संघर्ष किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि ओरल खुराक वाला टीका सिंरीज (सूई) की जरूरत को खत्म कर देगा और टीके के वितरण और उसकी खुराक लगाने को आसान बनाएगा। इससे दक्षिण अफ्रीका और इसके जैसे देशों में टीकाकरण दर बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trial of new vaccine with 'oral' dose of Kovid-19 begins in South Africa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे