फ्रांस पर ब्रिटेन के यात्रा प्रतिबंध से यात्री नाराज, स्वास्थ्य प्रमुख कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: July 17, 2021 21:04 IST2021-07-17T21:04:40+5:302021-07-17T21:04:40+5:30

Travelers angry with Britain's travel ban on France, health chief infected with corona virus | फ्रांस पर ब्रिटेन के यात्रा प्रतिबंध से यात्री नाराज, स्वास्थ्य प्रमुख कोरोना वायरस से संक्रमित

फ्रांस पर ब्रिटेन के यात्रा प्रतिबंध से यात्री नाराज, स्वास्थ्य प्रमुख कोरोना वायरस से संक्रमित

लंदन, 17 जुलाई (एपी) ब्रिटेन द्वारा फ्रांस के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दिए जाने की घोषणा वापस लिए जाने के बाद पर्यटकों और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों ने शनिवार को निराशा जतायी।

फ्रांस में फिलहाल संक्रमण की दर ब्रिटेन से कम है, इसके बावजूद ब्रिटेन ने यात्रा प्रतिबंध में ढील शुरू होने से महज दो दिन पहले यह घोषणा वापस ले ली। गौरतलब है कि ब्रिटेन में फिलहाल बेहद तेजी से फैलने वाले कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरुप के मामले बहुत ज्यादा हैं।

एक टूर आपरेटर ने कहा कि ब्रिटेन की इस घोषणा से यात्रा उद्योग चकित रह गया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी ऐसी उम्मीद नहीं थी।

कोरोना वायरस संकट को लेकर ब्रिटेन के प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री साजिश जाविद ने शनिवार को बताया कि उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वह फिलहाल पृथक-वास में हैं तथा दूसरी जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

जाविद ने एक वीडियो संदेश में कहा कि उन्होंने टीके की दोनों खुराक ली है और अभी तक ‘‘लक्षण बहुत हल्के हैं।’’

जाविद ने पिछले ही महीने मैट हैंकॉक की जगह मंत्री पद संभाला है। हैंकॉक ने दो गज की दूरी के नियम का उल्लंघन करने को लेकर पद से इस्तीफा दे दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Travelers angry with Britain's travel ban on France, health chief infected with corona virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे