अमेरिका में रेल हादसा: मोंटाना में ट्रेन पटरी से उतरी, तीन की मौत, कई लोग घायल
By भाषा | Updated: September 26, 2021 11:41 IST2021-09-26T08:31:58+5:302021-09-26T11:41:45+5:30
सिएटल और शिकागो के बीच चलने वाली एमट्रैक कंपनी की ट्रेन पटरी से उतर गई। दुर्घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है।

अमेरिका के मोंटाना में ट्रेन हादसा (फोटो- ट्विटर, वीडियो ग्रैब)
मोंटाना (अमेरिका): अमेरिका में सिएटल और शिकागो के बीच चलने वाली एमट्रैक कंपनी की ट्रेन शनिवार दोपहर को उत्तर-मध्य मोंटाना में पटरी से उतर गई। शेरिफ कार्यालय के मुताबिक इस दुर्घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हैं।
एमट्रेक के प्रवक्ता जैसन अबराम्स ने एक वक्तव्य में बताया कि ‘एम्पायर बिल्डर’ ट्रेन की पांच बोगियां जोपलिन कस्बे के निकट पटरी से उतर गई। इस ट्रेन में 147 यात्री और क्रू के 13 सदस्य सवार थे।
उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर घायलों को अस्पतालों में पहुंचाने तथा अन्य यात्रियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।