कोविड राहत पैकेज पर शीर्ष अमेरिकी सांसदों के बीच बनी सहमति
By भाषा | Updated: December 20, 2020 15:09 IST2020-12-20T15:09:56+5:302020-12-20T15:09:56+5:30

कोविड राहत पैकेज पर शीर्ष अमेरिकी सांसदों के बीच बनी सहमति
वाशिंगटन, 20 दिसंबर (एपी) अमेरिकी संसद कांग्रेस के शीर्ष सदस्यों के बीच करीब एक हजार अरब डॉलर के कोविड-19 आर्थिक राहत पैकेज की आखिरी रूकावट दूर करने पर सहमति बन गयी है जिससे रविवार को उस पर मतविभाजन का रास्ता साफ हो गया।
एक डेमोक्रेट सदस्य ने ई-मेल से बताया कि शनिवार देर शाम सहमति बनी और समझौते की भाषा को अंतिम रूप दिया जा रहा है और उसे रविवार को जारी किया जाएगा।
संघीय रिजर्व आपात शक्तियों पर चल रही खींचतान के बीच यह सहमति बनी है। सीनेट के शीर्ष डेमोक्रेट और वरिष्ठ रिपब्लिकन सदस्यों के बीच यह सहमति बनी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।