हांगकांग में चीन के शीर्ष अधिकारी ने विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ आगाह किया

By भाषा | Published: April 15, 2021 02:25 PM2021-04-15T14:25:36+5:302021-04-15T14:25:36+5:30

Top Chinese official in Hong Kong warns against foreign interference | हांगकांग में चीन के शीर्ष अधिकारी ने विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ आगाह किया

हांगकांग में चीन के शीर्ष अधिकारी ने विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ आगाह किया

हांगकांग, 15 अप्रैल (एपी) हांगकांग में चीन के शीर्ष अधिकारी ने विदेशी बलों को बृहस्पतिवार को आगाह किया कि वे शहर की राष्ट्रीय सुरक्षा के “सबसे महत्त्वपूर्ण पहलू” में हस्तक्षेप न करें और उन्होंने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

चीन और पश्चिमी ताकतों में जारी तनाव के बीच उनकी यह चेतावनी आई है।

अमेरिका, ब्रिटेन और उनके सहयोगियों ने हांगकांग की स्वतंत्रता पर चीन के सख्त नियंत्रण की निंदा की है जिनमें व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और चुनावी सुधार शामिल हैं जिसने अर्ध स्वायत्तशासी क्षेत्र में कभी आक्रामक रहे विपक्ष को छोड़कर सभी को शांत करा दिया है।

हांगकांग में केंद्र सरकार के संपर्क कार्यालय के निदेशक लुओ हुयनिंग ने कहा, “जब भी वक्त आए, तब हांगकांग के मामलों में दखल देने वाले किसी भी विदेशी या बाहरी बल को या हांगकांग को प्यादे के तौर पर इस्तेमाल की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।”

उन्होंने हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा शिक्षा दिवस के उद्घाटन समारोह में कहा, “हम कड़ी आपत्तियों का प्रस्ताव देंगे और उन्हें सबक सिखाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top Chinese official in Hong Kong warns against foreign interference

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे