सीरिया में ड्रोन हमले में अलकायदा का शीर्ष आतंकवादी मारा गया : अमेरिकी सेना

By भाषा | Updated: October 23, 2021 10:37 IST2021-10-23T10:37:20+5:302021-10-23T10:37:20+5:30

Top al-Qaeda terrorist killed in drone strike in Syria: US military | सीरिया में ड्रोन हमले में अलकायदा का शीर्ष आतंकवादी मारा गया : अमेरिकी सेना

सीरिया में ड्रोन हमले में अलकायदा का शीर्ष आतंकवादी मारा गया : अमेरिकी सेना

वाशिंगटन, 23 अक्टूबर (एपी) अमेरिका की सेना ने कहा है कि उसने उत्तर पश्चिम सीरिया में शुक्रवार को हवाई हमले में अलकायदा के एक शीर्ष आतंकवादी को मार गिराया गया।

यूएस सेंट्रल कमान के प्रवक्ता सेना के मेजर जॉन रिग्सबी ने एक बयान में कहा कि ड्रोन हमले में अब्दुल हामिद अल मतार को मार गिराया गया।

रिग्सबी ने कहा कि अल-मतार के मारे जाने से अलकायदा को ‘‘अगली साजिश रचने और अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाकर किए जाने वाले वैश्विक हमलों को अंजाम देने’’ में बाधा आएगी। उन्होंने कहा कि अलकायदा ने सीरिया, इराक और इससे बाहर हमलों को अंजाम देने के लिए सीरिया को अपना आधार बनाया है।’’

दक्षिणी सीरिया में एक अमेरिकी सैन्य चौकी को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादियों के ड्रोन और रॉकेट के हमले के दो दिन बाद अमेरिकी सेना ने यह ड्रोन हमला किया। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के हमले में वहां तैनात कोई भी अमेरिकी सैनिक हताहत नहीं हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top al-Qaeda terrorist killed in drone strike in Syria: US military

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे