मध्य अफ्रीकी गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र के तीन शांतिसैनिक मारे गये

By भाषा | Updated: December 26, 2020 21:43 IST2020-12-26T21:43:38+5:302020-12-26T21:43:38+5:30

Three UN peacekeepers killed in Central African Republic | मध्य अफ्रीकी गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र के तीन शांतिसैनिक मारे गये

मध्य अफ्रीकी गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र के तीन शांतिसैनिक मारे गये

बंगुई, 26 दिसंबर (एपी) मध्य अफ्रीकी गणराज्य में सशस्त्र लड़ाकों के हमले में बुरूंडी के तीन शांतिसैनिक मारे गये और दो अन्य घायल हुए। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक की ओर से जारी बयान के अनुसार महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने रविवार को राष्ट्रपति एवं विधानमंडल चुनाव से पहले केमो प्रिफेक्चर के डेकुआ और बाकोउमा में हुए इन हमलों की निंदा की।

बयान में कहा गया है कि शांतिसैनिकों पर हमला युद्धअपराध है। संयुक्त राष्ट्र ने मध्य अफ्रीकी गणराज्य के प्रशासन से ‘इन जघन्य हमलों की जांच करने और हमलावरों को इंसाफ के कठघरे में खड़ा करने’’ का आह्वान किया।

संयुक्त राष्ट्र ने इस सप्ताह के प्रारंभ में बमबारी शहर को विद्रोहियों के कब्जे से वापस लिया था । विद्रोहियों ने मंगलवार को उस पर कब्जा कर लिया था।

सरकार अशांति के लिए पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसिस बाजिज को जिम्मेदार ठहराती है जो सालभर पहले निर्वासन से लौटे और जिन्हं चुनाव में उतरने से रोक दिया गया। उन पर तख्तापलट की कोशिश में सशस्त्र समूहों से हाथ मिलाने का आरोप लगा है । उन्होंने आरोपों से इनकार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three UN peacekeepers killed in Central African Republic

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे