ढाका मेडिकल कॉलेज में आग लगने से कोविड-19 के तीन मरीजों की मौत

By भाषा | Published: March 17, 2021 05:51 PM2021-03-17T17:51:01+5:302021-03-17T17:51:01+5:30

Three Kovid-19 patients died due to fire in Dhaka Medical College | ढाका मेडिकल कॉलेज में आग लगने से कोविड-19 के तीन मरीजों की मौत

ढाका मेडिकल कॉलेज में आग लगने से कोविड-19 के तीन मरीजों की मौत

ढाका (बांग्लादेश), 17 मार्च यहां ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) की गहन देखभाल इकाई में बुधवार को आग लगने से कोविड-19 के तीन मरीजों की मौत हो गई।

अग्निशमन और सिविल डिफेंस (एफएस एंड सीडी) मुख्यालय से जिया रहमान ने ‘ढाका ट्रिब्यून’ को बताया, ‘‘डीएमसीएच की नई इमारत की तीसरी मंजिल पर कोविड-19 समर्पित आईसीयू केन्द्र में सुबह लगभग आठ बजे आग लग गई।’’

हादसे में मारे गये काजी गोलम मुस्तफा (63), अब्दुल्ला अल महमूद (48) और किशोर चंद्र रॉय (68) वेंटिलेटर पर थे।

उन्होंने कहा, ‘‘सूचना मिलने के बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू किया गया। आग के कारण परिसर के भीतर धुआं फैल गया। हमें मरीजों को बचाने के लिए खिड़कियों को तोड़ना पड़ा। आईसीयू के मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि जब यह हादसा हुआ उस समय आईसीयू में 14 मरीज थे।

डीएमएचसी के निदेशक, एमडी नजमुल हक ने कहा कि मरीजों को निकालकर समीपवर्ती इमारत के वार्डों में ले जाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हादसे में तीन मरीजों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three Kovid-19 patients died due to fire in Dhaka Medical College

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे