अफगानिस्तान में तालिबान को निशाना बनाकर किए धमाकों में तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: September 18, 2021 14:17 IST2021-09-18T14:17:41+5:302021-09-18T14:17:41+5:30

Three killed in blasts targeting Taliban in Afghanistan | अफगानिस्तान में तालिबान को निशाना बनाकर किए धमाकों में तीन लोगों की मौत

अफगानिस्तान में तालिबान को निशाना बनाकर किए धमाकों में तीन लोगों की मौत

जलालाबाद, 18 सितंबर (एपी) अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत की राजधानी में तालिबान के वाहनों को निशाना बनाकर किए गए तीन सिलसिलेवार धमाकों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और 20 घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी है।

जलालाबाद में शनिवार को हुए हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पूर्वी अफगानिस्तान इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक समूह का गढ़ है और वे अफगानिस्तान के नए तालिबान शासकों के शत्रु हैं।

अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मृतकों और घायलों में तालिबान के अधिकारी शामिल हैं या नहीं।

वहीं, काबुल में शनिवार को एक बम धमाके में दो लोग घायल हो गए। यह अभी साफ नहीं हुआ है कि काबुल बम विस्फोट में किसे निशाना बनाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed in blasts targeting Taliban in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे