अमेरिका में रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ छोटा विमान, तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 9, 2019 13:58 IST2019-08-09T13:58:42+5:302019-08-09T13:58:42+5:30

न्यूयॉर्क: स्थानीय पुलिस के मुताबिक, फिलाडेल्फिया से करीब 20 मील की दूरी पर पेन्सिल्वेनिया के अपर मॉरलैंड में सुबह करीब छह बजे एक इंजन वाला विमान नीचे गिर गया।

Three killed in america as small plane crashes into backyard | अमेरिका में रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ छोटा विमान, तीन लोगों की मौत

File Photo

न्यूयॉर्क के फिलाडेल्फिया के नजदीक एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण बृहस्पतिवार को तीन लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह विमान एक रिहायशी इलाके में एक घर के पिछले हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, फिलाडेल्फिया से करीब 20 मील की दूरी पर पेन्सिल्वेनिया के अपर मॉरलैंड में सुबह करीब छह बजे एक इंजन वाला विमान नीचे गिर गया।

उन्होंने एक बयान में बताया कि उन्हें मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने सूचित किया कि उनके घर के पिछले हिस्से में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

अपर मॉरलैंड पुलिस ने बताया कि पुलिस विभाग को पता चला कि विमान में तीन यात्री सवार थे और हादसे में सभी मारे गए थे।

बयान में बताया गया कि मृतक 60 और 54 साल की उम्र के एक दंपती और उनकी 19 वर्षीय बेटी हैं। अपर मॉरलैंड के पुलिस प्रमुख माइकल मर्फी ने संवाददाताओं को बताया कि हादसे में जमीन पर कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

Web Title: Three killed in america as small plane crashes into backyard

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे