ईस्टर पर आत्मघाती विस्फोट करने वाले की पत्नी के भारत भागने को लेकर कोई सबूत नहीं: श्रीलंका

By भाषा | Updated: March 9, 2021 22:59 IST2021-03-09T22:59:02+5:302021-03-09T22:59:02+5:30

There is no evidence for the suicide blast wife's escape to India on Easter: Sri Lanka | ईस्टर पर आत्मघाती विस्फोट करने वाले की पत्नी के भारत भागने को लेकर कोई सबूत नहीं: श्रीलंका

ईस्टर पर आत्मघाती विस्फोट करने वाले की पत्नी के भारत भागने को लेकर कोई सबूत नहीं: श्रीलंका

कोलंबो, नौ मार्च श्रीलंका ने मंगलवार को कहा कि दो साल पहले ईस्टर के मौके पर विस्फोट करने वाले आत्मघाती हमलावर की पत्नी के गिरफ्तारी से बचने के लिए भारत भागने के दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं है।

कैबिनेट के प्रवक्ता और मंत्री उदय गम्मानपिला ने एक सवाल के जवाब में बताया, “ यह सिर्फ अफवाह है। इसकी पुष्टि नहीं हुई है।”

21 अप्रैल 2019 को नेगोम्बो शहर के सेंट सेबेस्टियन चर्च में खुद को उड़ा लेने वाले मोहम्मदु मोहम्मदु हस्तुन की पत्नी पुलास्तिनी राजेंद्रन उर्फ सारा के बारे में माना जाता है कि उसकी घातक विस्फोट में अहम भूमिका थी।

प्रवक्ता ने कहा कि अगर उन्हें उसके भारत में होने की विश्वसनीय जानकारी मिलती है तो वह उसके प्रत्यर्पण का आग्रह करेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर वह भागी है तो इसका मतलब है कि उसने अवैध तरीके से यात्रा की है।

विपक्ष ने सारा को विस्फोट की जांच में अहम शख्स बताया है। उन्होंने कथित रूप से सवाल किया है कि सरकार सारा को भारत से वापस लाने के लिए क्यों कार्रवाई नहीं कर रही है।

राष्ट्रपति जांच आयोग की छानबीन के दौरान पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि उसे सूचना मिली है कि सारा एक नौका के जरिए मन्नार के क्षेत्र से भारत भाग गई है।

श्रीलंका में 21 अप्रैल 2019 को स्थानीय चरमपंथी समूह नेशनल तौहीद जमात से जुड़े नौ लोगों ने आत्मघाती विस्फोट किए थे। यह संगठन आईएसआईएस से जुड़ा है। इन विस्फोटो में श्रीलंका में 11 भारतीयों समेत 258 लोगों की मौत हो गई थी और 500 से अधिक जख्मी हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is no evidence for the suicide blast wife's escape to India on Easter: Sri Lanka

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे