संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र की शुरुआत हुई। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संबोधित किया।
संयुक्त राष्ट्र में इमरान खान ने कहा कि आतंकवाद का किसी धर्म से कोई नाता नहीं है, लेकिन मुस्लिम जब दूसरे देशों में जाते हैं तो उन पर शक किया जाता है। संयुक्त राष्ट महासभा में इमरान ने कहा कि जब तक टैक्स हैवन देशों को मंजूरी दी जाती रहेगी, तब तक विकासशील देशों का पैसा वहां खपाया जाता रहेगा।
इमरान ने कहा कि 9/11 के बाद पूरी दुनिया में इस्लामोफोबिया का ऐसा असर है कि हिजाब पहने भर से ही शक की निगाह से देखा जाने लगता है। हिजाब को भी हथियार मान लिया गया है। इमरान खान ने कहा कि 9/11 के आत्मघाती हमले के बाद इस्लाम को निशाना बनाया जाने लगा।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि इस्लामोफोबिया ने हिजाब को भी हथियार बना दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि गरीब देशों में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है। इमरान खान बोले- जलवायु परिवर्तन से बहुत प्रभावित है पाकिस्तान। जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया के 10 देशों में पाकिस्तान भी शामिल हैं। दुनिया के नेताओं ने भी गंभीरता नहीं दिखाई।