कैपिटल हिंसा में मरने वालों के लिए पोप ने की प्रार्थना, शांति कायम करने की अपील की

By भाषा | Updated: January 10, 2021 20:31 IST2021-01-10T20:31:48+5:302021-01-10T20:31:48+5:30

The Pope's prayer for those who died in Capitol violence, appealed for peace | कैपिटल हिंसा में मरने वालों के लिए पोप ने की प्रार्थना, शांति कायम करने की अपील की

कैपिटल हिंसा में मरने वालों के लिए पोप ने की प्रार्थना, शांति कायम करने की अपील की

वेटिकन सिटी, 10 जनवरी (एपी) पोप फ्रांसिस ने रविवार को कहा कि वह अमेरिकी संसद भवन कैपिटल में हुए दंगे में मरने वाले लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे है, इसके साथ उन्होंने अमेरिका में शांति कायम करने की भी अपील की ताकि देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की जा सके।

रविवार दोपहर वेटिकन में परंपरागत संबोधन में पोप ने कैपिटल में हुई हिंसा के दौरान पांच लोगों के जान गंवाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हिंसा हमेशा ही आत्म-विनाशक होती है’’। उन्होंने नेताओं द्वारा ‘‘जिम्मेदारी की उच्च भावना’’ रखे जाने की अपील की ताकि ‘‘लोगों को शांत’’ किया जा सके तथा आगे हिंसा से बचा जा सके।

अमेरिकी संसद भवन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने धावा बोला था और हिंसा की थी जिसमें कैपिटल पुलिस के एक अधिकारी तथा चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी।

पोप ने कहा, ‘‘जान गंवाने वाले लोगों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं। हिंसा से कुछ हासिल नहीं होने वाला, बल्कि इसके कारण बहुत कुछ खो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Pope's prayer for those who died in Capitol violence, appealed for peace

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे