‘बिट टोरेंट’ के जरिए 2020 में सबसे अधिक डाउनलोड किया गया ‘द मंडलोरियन’

By भाषा | Updated: January 4, 2021 16:41 IST2021-01-04T16:41:53+5:302021-01-04T16:41:53+5:30

The most downloaded in 2020 via 'Bit Torrent' | ‘बिट टोरेंट’ के जरिए 2020 में सबसे अधिक डाउनलोड किया गया ‘द मंडलोरियन’

‘बिट टोरेंट’ के जरिए 2020 में सबसे अधिक डाउनलोड किया गया ‘द मंडलोरियन’

लॉस एंजिलिस, चार जनवरी ‘बिट टोरेंट’ का इस्तेमाल कर 2020 में ‘द मंडलोरियन’ सबसे अधिक ‘डाउनलोड’ किया गया, जिसके साथ ही यह साल का सबसे बड़ा ‘पाइरेटिड शो’ भी बन गया।

‘टोरेंट फ्रीक’ के एक विशलेषण में यह दावा किया गया है।

‘पाइरेटिड शो’ से तात्पर्य यहां शो को उसके मूल मंच (ओटीटी) की बजाय ‘बिट टोरेंट’ या अन्य माध्यम (साइट) से डाउनलोड करके देखे जाने से है।

‘द मंडलोरियन’ सीरिज का दूसरा सीजन दिसम्बर 2020 में ‘डिज़नी+’ पर रिलीज हुआ था।

इससे पहले 2019 में खत्म हुआ ‘एचबीओ’ का मशहूर शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ अन्य साइटों से सबसे अधिक डाउनलोड किया गया शो था।

‘टोरेंट फ्रीक’ केवल ‘बिट टोरेंट’ से डाउनलोड की गई सीरिज या फिल्मों का आकलन करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The most downloaded in 2020 via 'Bit Torrent'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे