लाइव न्यूज़ :

बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों पर हमले के लिये उकसाने के मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया: पुलिस

By भाषा | Updated: March 20, 2021 17:27 IST

Open in App

ढाका, 20 मार्च बांग्लादेश के सिलहट संभाग में हिंदुओं के 80 घरों पर हमले के लिये उकसाने के मुख्य संदिग्ध को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर कथित रूप से एक पोस्ट किये जाने के बाद कट्टरपंथी इस्लामी समूह ने ये हमला किया था।

'बीडीन्यूज24.कॉम' की खबर के अनुसार पुलिस अन्वेषण ब्यूरो (पीआईबी) ने यूनियन परिषद के सदस्य तथा युवा लीग के स्थानीय वार्ड के अध्यक्ष शाहिद-उल-इस्लाम स्वादीन को मौलवीबाजार जिले से गिरफ्तार कर लिया।

पीआईबी के विशेष पुलिस अधीक्षक खालिद-उज-जमां ने कहा, ''स्वादीन शल्ला उपजिला के नवगांव में किये गए हमलों में मुख्य संदिग्ध है। ''

पुलिस ने कहा कि स्वादीन समेत कुल 23 लोगों को अबतक गिरफ्तार किया जा चुका है।

बुधवार को सिलहट संभाग के सुमनगंज जिले के शल्ला उपजिला में हिफाजत-ए-इस्लाम के नेता ममनून-उल-हक के हजारों समर्थकों ने हिंदुओं के एक गांव पर हमला कर दिया था, जिसके सिलसिले में ये गिरफ्तारियां की गई हैं।

पुलिस के अनुसार हक के समर्थक नवगांव में जमा हुए और डंडों तथा देसी हथियारों से स्थानीय हिंदुओं के घरों पर हमला कर 70-80 घरों को तोड़ दिया।

खबर में कहा गया है कि कई स्थानीय हिंदू जान बचाकर वहां से भाग गए। इस दौरान भीड़ ने गांव में घुसकर कई घरों में लूट-पाट की।

हिफाजत-ए-इस्लाम के अमीर अल्लामा जुनैद बाबूनगरी, संयुक्त महासचिव मौलाना मुफ्ती मामुनुल हक और कई अन्य नेताओं ने सोमवार को डेरा उपजिला में एक जलसे में भाग लिया था।

खबर में कहा गया कि हक के भाषण से आक्रोशित होकर एक हिंदू युवा ने कथित तौर पर फेसबुक पर आलोचनात्मक पोस्ट लिखी थी, जिसके बाद भीड़ ने बुधवार को गांव पर हमला किया।

हालात को काबू में करने के लिये घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश पुलिस की अपराध-रोधी तथा आतंकवाद-रोधी इकाई रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) को भी तैनात किया गया है।

सुमनगंज जिले के पुलिस प्रमुख मीजान उर्रहमान ने पत्रकारों से कहा, ''700 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किये गए हैं। हमलावरों की तलाश जारी है।''

इस बीच, अधिकार समूहों और हिंदू नेताओं ने कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय को भगाने के लिये योजनाबद्ध तरीके से हमले किये जा रहे हैं।

बांग्लादेश हिंदू परिषद तथा 'नेशनल हिंदू ग्रैंड अलायंस' जैसे विभिन्न हिंदू संगठनों ने ढाका तथा अन्य स्थानों पर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किये।

हिंदू परिषद के नेता साजन कुमार मिश्रा ने नेशनल प्रेस क्लब के सामने हुई रैली में कहा, ''देश सबका है। हम सौहार्द चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विजेता, फरहाना भट्ट को हराकर जीता खिताब

क्रिकेटवेंकटेश प्रसाद केएससीए प्रेसिडेंट चुने गए, सुजीत सोमसुंदर नए वाइस-प्रेसिडेंट बने

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद