बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों पर हमले के लिये उकसाने के मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया: पुलिस

By भाषा | Updated: March 20, 2021 17:27 IST2021-03-20T17:27:15+5:302021-03-20T17:27:15+5:30

The main suspect of abetment for the attack on the houses of Hindus in Bangladesh was arrested: Police | बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों पर हमले के लिये उकसाने के मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया: पुलिस

बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों पर हमले के लिये उकसाने के मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया: पुलिस

ढाका, 20 मार्च बांग्लादेश के सिलहट संभाग में हिंदुओं के 80 घरों पर हमले के लिये उकसाने के मुख्य संदिग्ध को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर कथित रूप से एक पोस्ट किये जाने के बाद कट्टरपंथी इस्लामी समूह ने ये हमला किया था।

'बीडीन्यूज24.कॉम' की खबर के अनुसार पुलिस अन्वेषण ब्यूरो (पीआईबी) ने यूनियन परिषद के सदस्य तथा युवा लीग के स्थानीय वार्ड के अध्यक्ष शाहिद-उल-इस्लाम स्वादीन को मौलवीबाजार जिले से गिरफ्तार कर लिया।

पीआईबी के विशेष पुलिस अधीक्षक खालिद-उज-जमां ने कहा, ''स्वादीन शल्ला उपजिला के नवगांव में किये गए हमलों में मुख्य संदिग्ध है। ''

पुलिस ने कहा कि स्वादीन समेत कुल 23 लोगों को अबतक गिरफ्तार किया जा चुका है।

बुधवार को सिलहट संभाग के सुमनगंज जिले के शल्ला उपजिला में हिफाजत-ए-इस्लाम के नेता ममनून-उल-हक के हजारों समर्थकों ने हिंदुओं के एक गांव पर हमला कर दिया था, जिसके सिलसिले में ये गिरफ्तारियां की गई हैं।

पुलिस के अनुसार हक के समर्थक नवगांव में जमा हुए और डंडों तथा देसी हथियारों से स्थानीय हिंदुओं के घरों पर हमला कर 70-80 घरों को तोड़ दिया।

खबर में कहा गया है कि कई स्थानीय हिंदू जान बचाकर वहां से भाग गए। इस दौरान भीड़ ने गांव में घुसकर कई घरों में लूट-पाट की।

हिफाजत-ए-इस्लाम के अमीर अल्लामा जुनैद बाबूनगरी, संयुक्त महासचिव मौलाना मुफ्ती मामुनुल हक और कई अन्य नेताओं ने सोमवार को डेरा उपजिला में एक जलसे में भाग लिया था।

खबर में कहा गया कि हक के भाषण से आक्रोशित होकर एक हिंदू युवा ने कथित तौर पर फेसबुक पर आलोचनात्मक पोस्ट लिखी थी, जिसके बाद भीड़ ने बुधवार को गांव पर हमला किया।

हालात को काबू में करने के लिये घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश पुलिस की अपराध-रोधी तथा आतंकवाद-रोधी इकाई रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) को भी तैनात किया गया है।

सुमनगंज जिले के पुलिस प्रमुख मीजान उर्रहमान ने पत्रकारों से कहा, ''700 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किये गए हैं। हमलावरों की तलाश जारी है।''

इस बीच, अधिकार समूहों और हिंदू नेताओं ने कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय को भगाने के लिये योजनाबद्ध तरीके से हमले किये जा रहे हैं।

बांग्लादेश हिंदू परिषद तथा 'नेशनल हिंदू ग्रैंड अलायंस' जैसे विभिन्न हिंदू संगठनों ने ढाका तथा अन्य स्थानों पर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किये।

हिंदू परिषद के नेता साजन कुमार मिश्रा ने नेशनल प्रेस क्लब के सामने हुई रैली में कहा, ''देश सबका है। हम सौहार्द चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The main suspect of abetment for the attack on the houses of Hindus in Bangladesh was arrested: Police

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे