द. अफ्रीका में कोविड-19 के रिकार्ड मामलों के बावजूद लॉकडाउन पाबंदी निम्न स्तर पर बनी रहेगी
By भाषा | Updated: December 16, 2021 17:30 IST2021-12-16T17:30:06+5:302021-12-16T17:30:06+5:30

द. अफ्रीका में कोविड-19 के रिकार्ड मामलों के बावजूद लॉकडाउन पाबंदी निम्न स्तर पर बनी रहेगी
जोहानिसबर्ग, 16 दिसंबर दक्षिण अफ्रीका में कोविड महामारी की चौथी लहर के बीच संक्रमण के 26,976 नये मामले सामने आने के बावजूद लॉकडाउन पाबंदी पांच-स्तरीय रणनीति में सबसे निचले स्तर पर बनी रहेगी। यह घोषणा कोविड-19 रोधी प्राधिकार ने बृहस्पतिवार को की।
नेशनल कोरोना वायरस कमांड काउंसिल (एनसीसीसी) ने इस बात की पुष्टि की कि देश अब चौथी लहर की चपेट में है। इसने दक्षिण अफ्रीका के लोगों से अपील की कि वे सामाजिक दूरी बनाये रखने के साथ ही मास्क पहनें तथा वायरस के प्रसार से बचने के लिए बड़े कार्यक्रमों के आयोजन से बचें।
एनसीसीसी ने एक बयान में कहा कि नयी लहर पिछली लहरों की तुलना में तेजी से फैल रही है लेकिन अस्पताल में भर्ती होने और मौतों की दर अपेक्षाकृत कम है। इसने कहा कि संक्रमण के मामले मुख्य रूप से कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के चलते फैल रहे हैं।
इसने कहा कि देश में महामारी के प्रसार को रोकने के लिए शुरू की गई कोविड-19 लॉकडाउन पाबंदी पांच-स्तरीय रणनीति में सबसे निचले स्तर पर बनी रहेगी।
दक्षिण अफ्रीका में कल रात से कोविड-19 के 26,976 नये मामले सामने आये जिससे देश में इसके कुल मामले बढ़कर 3,231,031 हो गए। वहीं इस अवधि के दौरान 54 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 90,226 हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।