फिल्म नोमैडलैंड ने पीजीए के शीर्ष पुरस्कार पर कब्जा जमाया

By भाषा | Updated: March 25, 2021 20:39 IST2021-03-25T20:39:10+5:302021-03-25T20:39:10+5:30

The film Nomadland captured the PGA's top award | फिल्म नोमैडलैंड ने पीजीए के शीर्ष पुरस्कार पर कब्जा जमाया

फिल्म नोमैडलैंड ने पीजीए के शीर्ष पुरस्कार पर कब्जा जमाया

लॉस एंजिलिस, 25 मार्च निर्देशक क्लो झाओ की फिल्म ''नोमैडलैंड'' ने प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (पीजीए) 2021 के शीर्ष पुरस्कार पर कब्जा जमाया है। ऑस्कर पुरस्कार से पहले फिल्म को यह सफलता मिली है।

पीजीए पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा बुधवार को ऑनलाइन समारोह के दौरान की गई।

थियेटर फिल्मों के उत्कृष्ट निर्माता की श्रेणी में डेरिल एफ जनुक पुरस्कार ''नोमैडलैंड'' की झोली में आया।

इस फिल्म में एकेडमी पुरस्कार विजेता अभिनेत्री फ्रांसिस मैक्डोरमैंड ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है जोकि नौकरी खोने के बाद अमेरिकन वेस्ट की यात्रा करने के लिए घर छोड़ देती है।

इस बीच, समारोह के दौरान दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान को भी याद किया गया और उन्हें ''इन मेमोरियम'' श्रेणी में सम्मानित किया गया। हालांकि, इस दौरान इरफान खान के नाम का गलत उच्चारण किया गया।

खान फिल्मी दुनिया की उन 21 हस्तियों में शुमार रहे जिन्हें कार्यक्रम के दौरान याद किया गया।

बॉलीवुड के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में अपने अभिनय का परचम लहराने वाले इरफान खान का कैंसर के चलते अप्रैल 2020 में निधन हो गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The film Nomadland captured the PGA's top award

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे