प्रिंस फिलिप के निधन से महारानी के जीवन में बहुत बड़ा खालीपन आ गया: उनके बेटे प्रिंस एंड्रयू

By भाषा | Updated: April 11, 2021 20:01 IST2021-04-11T20:01:28+5:302021-04-11T20:01:28+5:30

The death of Prince Philip brought a great emptiness in the life of the Queen: her son Prince Andrew | प्रिंस फिलिप के निधन से महारानी के जीवन में बहुत बड़ा खालीपन आ गया: उनके बेटे प्रिंस एंड्रयू

प्रिंस फिलिप के निधन से महारानी के जीवन में बहुत बड़ा खालीपन आ गया: उनके बेटे प्रिंस एंड्रयू

(अदिति खन्ना)

लंदन, 11 अप्रैल ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने पति प्रिंस फिलिप के निधन को ‘अपने जीवन में आया बहुत बड़ा खालीपन’ बताया है। उनके बेटे प्रिंस एंड्रयू ने रविवार को यह जानकारी दी।

अपने दिवंगत पिता ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग का शुक्रवार को 99 वर्ष की आयु में निधन हो जाने पर प्रिंस एंड्रयू ने कहा, ‘‘उनका गुजर जाना एक अपूरणीय क्षति है और परिवार सभी के शोक संदेशों के लिए आभारी है। ’’

प्रिंस (ड्यूक ऑफ यॉर्क) ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक बहुत बड़ा नुकसान है। हमने राष्ट्र पितामह को खो दिया है।’’

अपनी मां की भावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (महारानी ने) इसे अपने जीवन में आया एक बहुत बड़ा खालीपन बताया है। ’’

उन्होंने अपने पिता के बारे में कहा, ‘‘वह एक ऐसे व्यक्ति थे कि जिनके पास जाने पर वह हमेशा ही आपकी बात सुनते थे। ’’

ब्रिटेन में राष्ट्रीय शोक 17 अप्रैल को समाप्त होगा, जब प्रिंस फिलिप की अंत्येष्टि होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The death of Prince Philip brought a great emptiness in the life of the Queen: her son Prince Andrew

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे