व्हिसलब्लोअर के बारे में जानकारी प्रकाशित करके अमेरिकी समाचार-पत्र ने खड़ा किया विवाद

By भाषा | Updated: September 29, 2019 00:39 IST2019-09-29T00:39:41+5:302019-09-29T00:39:41+5:30

व्हिसलब्लोअर के वकीलों ने इन खुलासों को अपने मुवक्किल के लिए निजी एवं पेशेवर दोनों तरीके से खतरनाक बताया है।

The American newspaper raised controversy by publishing information about the whistleblower | व्हिसलब्लोअर के बारे में जानकारी प्रकाशित करके अमेरिकी समाचार-पत्र ने खड़ा किया विवाद

व्हिसलब्लोअर के बारे में जानकारी प्रकाशित करके अमेरिकी समाचार-पत्र ने खड़ा किया विवाद

अमेरिका के एक समाचार-पत्र ने उस व्हिसलब्लोअर (भंडाफोड़ करने वाला) के बारे में सूचना प्रकाशित करके विवाद खड़ा कर दिया है जिसकी शिकायत पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग जांच शुरू की गई है। उस शिकायत के जारी होने के बाद जिसमें आरोप लगाया गया था कि ट्रंप ने 2020 के अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने के लिए किसी ‘‘अन्य देश से हस्तक्षेप का अनुरोध किया” न्यूयॉर्क टाइम्स ने खबर दी कि व्हिसलब्लोअर सीआईए का एक अधिकारी है जो एक वक्त में व्हाइट हाउस में नियुक्त था और यूरोपीय मुद्दों एवं यूक्रेन में राजनीतिक स्थिति का विशेषज्ञ है।

व्हिसलब्लोअर के वकीलों ने इन खुलासों को अपने मुवक्किल के लिए निजी एवं पेशेवर दोनों तरीके से खतरनाक बताया है। कैंसलएनवाईटी हैशटेग के साथ सोशल मीडिया पर टाइम्स के सब्सक्रिप्शन को रद्द करने की अपील के साथ ही कुछ लोगों ने कार्यकारी संपादक डीन बैकेट के इस्तीफे की मांग की।

बैकेट ने ब्यौरे प्रकाशित करने के फैसले का यह कहते हुए बचाव किया कि ट्रंप और उनके कुछ समर्थकों ने व्हिसलब्लोअर की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि सूचना प्रकाशित करने का मकसद यह है कि पाठक व्हिसलब्लोअर की विश्वसनीयता के संबंध में खुद फैसला करें।

Web Title: The American newspaper raised controversy by publishing information about the whistleblower

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे